कैसे आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं लिप फिलर्स? जानिए इसके फायदे, नुकसान और कीमत

Lip Fillers: लिप फिलर एक कॉस्मेटिक प्रोसीजर होता है जिसमें इंजेक्शन के ज़रिए होठों में एक विशेष तरह का पदार्थ (जैसे हयालुरोनिक एसिड) डाला जाता है ताकि होंठ मोटे और भरे-भरे दिखें।

Ragini Sinha
Published on: 21 July 2025 6:10 PM IST
कैसे आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं लिप फिलर्स? जानिए इसके फायदे, नुकसान और कीमत
X

Lip Fillers Advantage And Disadvantage: उर्फी जावेद अपने स्टाइल और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे लिप फिलर्स डिज़ॉल्व करवाती नजर आईं। यानी अब उन्होंने अपने होंठों से फिलर्स हटाने का फैसला लिया है।

क्यों हटवाए उर्फी ने लिप फिलर्स?

उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उनके फिलर्स “मिसप्लेस्ड” हो गए थे यानी गलत तरीके से फैल गए थे, जिससे होंठों की शेप बिगड़ गई थी। उन्होंने कहा, मैं फिलर्स फिर से करवाऊंगी लेकिन सही तरीके से और एक एक्सपर्ट के पास जाकर। उन्होंने यह भी बताया कि फिलर्स को डिजॉल्व करवाना काफी दर्दभरा अनुभव होता है।

क्या होता है लिप फिलर?

लिप फिलर एक कॉस्मेटिक प्रोसीजर होता है जिसमें इंजेक्शन के ज़रिए होठों में एक विशेष तरह का पदार्थ (जैसे हयालुरोनिक एसिड) डाला जाता है ताकि होंठ मोटे और भरे-भरे दिखें। यह आमतौर पर अस्थायी होता है और कुछ महीनों में शरीर इसे सोख लेता है।

लिप फिलर्स के फायदे

लिप फिलर्स की मदद से पतले होंठों को फुलर और आकर्षक लुक दिया जा सकता है। इससे चेहरे की खूबसूरती में निखार आता है और चेहरा ज्यादा संतुलित दिखता है। होंठों की शेप बेहतर होने से आत्मविश्वास भी बढ़ता है, खासकर उन लोगों के लिए जो अपने लुक को लेकर असहज महसूस करते हैं। हालांकि, यह जरूरी है कि फिलर्स किसी एक्सपर्ट और रजिस्टर्ड डॉक्टर से ही करवाए जाएं ताकि साइड इफेक्ट्स से बचा जा सके और परिणाम सुरक्षित रहें।


नुकसान और साइड इफेक्ट्स

लिप फिलर करवाने के बाद कुछ लोगों को होंठों में सूजन, दर्द, जलन या लालपन जैसी परेशानियां हो सकती हैं। कई बार जरूरत से ज्यादा फिलर भरवाने से होंठ नेचुरल न लगकर बनावटी दिखते हैं। अगर फिलर सही जगह न जाए तो होंठ टेढ़े-मेढ़े नजर आ सकते हैं। कुछ मामलों में इंफेक्शन, नसों का ब्लॉकेज, टिशू डैमेज या गांठें बनने जैसी गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं। इसलिए किसी एक्सपर्ट डॉक्टर से ही यह प्रक्रिया कराना जरूरी है।

लिप फिलर्स की कीमत

भारत में लिप फिलर की कीमत शहर, क्लिनिक और इस्तेमाल किए गए फिलर के ब्रांड पर निर्भर करती है। आमतौर पर बेसिक लिप फिलर की शुरुआत 18,000 से होती है। अगर ज्यादा वॉल्यूम या प्रीमियम क्वालिटी का फिलर चाहिए तो कीमत 40,000 तक जा सकती है। कुछ क्लिनिक में ये कीमत एक सेशन के लिए होती है, जबकि कुछ में फॉलो-अप सेशन भी शामिल होते हैं। सही जानकारी के लिए किसी प्रमाणित क्लिनिक से सलाह लेना बेहतर होता है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!