सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बीच बड़ा सवाल – सड़कों के कुत्ते क्यों बन रहे हैं जान के दुश्मन?

Why Dogs Become Aggressive: इन दिनों देश में सड़क पर घूमने वाले कुत्तों पर बहस तेज हो गई है। लेकिन आपने कभी जानने की कोशिश किया कि कुत्ते.... जिन्हें मनुष्यों का सबसे अच्छा और वफादार दोस्त माना जाता है, वो अचानक खूंखार क्यों हो जाते हैं?

Priya Singh Bisen
Published on: 16 Aug 2025 7:00 AM IST (Updated on: 16 Aug 2025 7:00 AM IST)
Why Dogs Become Aggressive
X

Why Dogs Become Aggressive (photo credit: social media)

Why Dogs Become Aggressive: इन दिनों देश में सड़क पर घूमने वाले कुत्तों पर बहस तेज हो गई है। अभी हाल में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किये गए फैसले के बाद देश की जनता दो हिस्सों में बंट गई है। एक ओर वे लोग हैं जो सड़कों से घूमने वाले कुत्तों को हटाने के पक्ष में खड़े हैं, तो वहीं दूसरी ओर डॉग लवर्स हैं, जो इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं।

उनका कहना है कि सरकार के पास इतने बड़े पैमाने पर शेल्टर होम की सुविधा उपलब्ध नहीं है कि वहां सभी स्ट्रीट डॉग्स को वहां रखा जा सके। दूसरी तरफ, समर्थकों का कहना है कि अभी बीते कुछ सालों में कुत्तों के हमले बढ़ गए हैं, जिससे सड़कों पर पैदल चलने वाले लोग, विशेषकर बच्चे और महिलाएं, असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।

देश में इस वक़्त जमकर बहस छिड़ी हुई है। लेकिन आपने कभी जानने की कोशिश किया कि कुत्ते.... जिन्हें मनुष्यों का सबसे अच्छा और वफादार दोस्त माना जाता है, वो अचानक खूंखार क्यों हो जाते हैं?

डर और सुरक्षा की प्रवृत्ति


कुत्ते भी हम इंसानों की तरह डरते हैं। यदि उन्हें लगता है कि कोई उनके मालिक या खुद उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है, तो वे डिफेंसिव प्रवृत्ति की हो जाते हैं। इस दौरान, वे बेहद आक्रामक रुख अपना लेते हैं और ज़्यादातर मामलों में काट लेते हैं। इसके अलावा, कुत्ते अपने इलाके और मालिक की रक्षा के लिए हमेशा सतर्क रहते हैं। यदि कोई अजनबी उनके क्षेत्र में आ जाता है, तो वे क्षेत्रीय व्यवहार (Territorial Behavior) दिखाते हुए आक्रामक हो सकते हैं।

चोट और बीमारी

यदि किसी कुत्ते को चोट लगी हो या वह पहले से बीमार है, तो वह दर्द और असहजता के कारण चिड़चिड़ा हो जाता है। ऐसे वक़्त में यदि उसे छेड़ता है या परेशान करता है.... तो संभवतः वो काट सकता है। इसके अलावा यदि कुत्ते को बचपन से सही ट्रेनिंग नहीं दी गई या उसके साथ ज्यादा मारपीट जैसा बर्ताव किया गया है, तो उसका स्वभाव बिगड़ जाता है। ऐसे में कुत्ते डरपोक हो जाते हैं और अक्सर आक्रामक रुख अपनाते हैं।

अकेलापन और भूख


यदि देखा जाए तो कुत्ते एक सामाजिक जानवर के रूप में जाने जाते हैं। यदि उन्हें लंबे समय तक अकेला छोड़ दिया जाए, तो वे तनाव और बोरियत का शिकार बन सकते हैं, जिससे उनका व्यवहार आक्रामक हो जाता है। इसके अलावा, खाने-पीने की कमी भी वे आक्रामक, चिड़चिड़े और हिंसक प्रवृत्ति के हो जाते हैं।

किस प्रकार बच सकते हैं आक्रामक कुत्ते से?

- यदि कोई कुत्ता थोड़ा आक्रामक दिख रहा हो, तो उससे तत्काल दूरी बना लें।

- उसकी आंखों में सीधे देखने का प्रयास ना किया करें, क्योंकि वह इसे चुनौती समझ सकता है।

- अचानक कुत्तों के आक्रमक होने पर धीरे-धीरे ही पीछे हटें और दौड़कर भागने से बचें।

- बच्चों को हमेशा सिखाएं कि वे सड़क पर अजनबी कुत्तों से दूरी बनाकर चलें।

बता दे, कुत्तों का आक्रामक होना कई कारणों से जुड़ा हो सकता है जैसे कि डर, चोट, बीमारी, गलत ट्रेनिंग, भूख और अकेलापन। अगर समाज और प्रशासन मिलकर इनकी सही ढंग से देखभाल, भोजन और प्रशिक्षण की व्यवस्था करें, तो इस गंभीर समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब आवश्यकता है एक संतुलित समाधान की - जिसमें इंसानों की सुरक्षा और जानवरों के अधिकार, दोनों का ध्यान रखा जाए।

1 / 8
Your Score0/ 8
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!