बाप रे! 80 साल का बुजुर्ग, 4 महिलाएं और 9 करोड़ रुपये..., ये मामला जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Digital Fraud: 80 साल के एक बुजुर्ग से 4 महिलाओं ने तकरीबन 9 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली।

Gausiya Bano
Published on: 8 Aug 2025 11:40 AM IST
Digital Fraud
X

Digital Fraud

Digital Fraud: भारत में डिजिटल ठगी के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन यह केस अब तक का सबसे चौंकाने वाला माना जा रहा है। महाराष्ट्र के मुंबई में 80 वर्षीय एक बुजुर्ग सोशल मीडिया दोस्ती के जाल में फंसकर अपनी पूरी जीवनभर की कमाई गंवा बैठे। उन्होंने कुल 734 ट्रांजेक्शन के जरिए 4 महिलाओं पर 9 करोड़ रुपये लुटा दिए। आइये पूरी कहानी जानते हैं।

फेसबुक पर दोस्ती से शुरू हुई कहानी

अप्रैल 2023 में बुजुर्ग की फेसबुक पर एक महिला शारवी से दोस्ती हुई। दोनों की बातचीत फेसबुक चैट से शुरू हुई और जल्द ही वॉट्सऐप पर पहुंच गई। शारवी ने खुद को तलाकशुदा और बच्चों के साथ अकेले रहने वाली महिला बताया। जब दोनों के बीच अच्छी खासी बात होने लगी तब शारवी बच्चों की बीमारी का बहाना बना-बनाकर बुजुर्ग से पैसे मांगने लगी। वहीं बुजुर्ग महिला को पैसे भेजकर उसकी मदद भी कर देते थे।

एक के बाद एक महिलाएं जुड़ती गईं

ये सिलसिला चल ही रहा था कि कुछ समय बाद कविता नाम की महिला ने भी बुजुर्ग से वॉट्सऐप पर संपर्क किया। उसने बताया कि शारवी उसकी दोस्त है और उसने ही उसका नंबर दिया है। इसके बाद कविता ने भी बुजुर्ग से दोस्ती करने की इच्छा जताई और उसे अश्लील मैसेज भेजने लगी। बुजुर्ग ने ही इस मामले में हामी भर लिया और उससे भी बातचीत होने लगी। इसके बाद कविता भी अपने बच्चों की बीमारी का बहाना बनाकर पैसे लेने लगी।

इसके बाद दिसंबर 2023 में बुजुर्ग के पास एक इंटरनेशनल नंबर से मेसेज आया। महिला ने अपना नाम दिनाज बताया और कहा कि वह शारवी की बहन है। उसने दावा किया कि शारवी की मौत हो चुकी है और अस्पताल का बिल चुकाना है। दिनाज ने शारवी के साथ अपने व्हाट्सएप मैसेज दिखाया, जिसमें अस्पताल का बिल भरने की बात कही गई थी, जिसके बाद बुजुर्ग ने अस्पातल का बिल चुका दिया। हालांकि, दिनाज ने पहले बुजुर्ग को पैसे लौटाने का वादा किया था, लेकिन बाद में उसने धमकी दी कि ज्यादा परेशान किया तो जान दे दूंगी, आप फंस जाएंगे।

चौथी महिला की एंट्री

इसी बीच बुजुर्ग की जिंदगी में जैस्मीन नाम की चौथी महिला भी एंट्री हुई और उसने भी पैसे ऐंठे। करीब दो साल में, अप्रैल 2023 से जनवरी 2025 तक, इन चार महिलाओं ने बुजुर्ग आदमी से करीब 8 करोड़ 70 लाख रुपये ऐंठ लिए। यहां तक कि जब बुजुर्ग के पास उसके सारे पैसे खत्म हो गए तो उन्होंने अपनी बहू से अलग 2 लाख रुपये लेकर भी उन महिलाओं को दे दिए।

बेटे के सवाल से खुला राज

आखिरकार, जब महिलाओं को पैसे देने के लिए बुजुर्ग ने अपने बेटे से 5 लाख रुपये मांगे तो बेटे को शक हुआ। जिसके बाद सख्ती से पूछने पर बुजुर्ग ने पूरी आपबीती सुनाई। पिता की बात सुनकर बेटे ने तुरंत समझ लिया कि यह ठगी है। इसके बाद जब उसने अपने पिता को इसका सच बताया तो बुजुर्ग को गहरा सदमा लगा। उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने बताया कि बुजुर्ग को डिमेंशिया है, यानी याददाश्त कमजोर हो जाना और सोचने समझने में मुश्किल आना। पूरा मामला सामने आने के बाद बुजुर्ग ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि चारों महिलाएं अलग-अलग हैं या एक ही हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!