टीवी बना मौत की वजह, रिमोट नहीं देने पर छोटी बहन ने लगाई फांसी, बचपन पर भारी पड़ी मासूमियत

Innocent girl commits suicide:महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के कोरची तालुका स्थित बोडेना गांव में 10 वर्षीय सोनाली नरोटे ने टीवी रिमोट को लेकर बहन से हुए झगड़े के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना 22 मई की सुबह की है

Harsh Sharma
Published on: 23 May 2025 12:36 PM IST
Minor Girl Sucide
X

Minor Girl Sucide 

Innocent girl commits suicide: जिले के कोरची तालुका अंतर्गत बोडेना गांव में एक दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रिमोट को लेकर हुए मामूली झगड़े के बाद 10 साल की एक बच्ची ने आत्महत्या कर ली। यह घटना 22 मई की सुबह की बताई जा रही है, जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है।

नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी

जानकारी के अनुसार, सोनाली आनंद नरोटे, अपनी बड़ी बहन संध्या नरोटे और छोटे भाई सौरभ के साथ टीवी देख रही थी। इसी दौरान सोनाली को अपना पसंदीदा टीवी चैनल देखने की इच्छा हुई, लेकिन संध्या ने रिमोट छीनकर उसे चैनल बदलने से रोक दिया। बहनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। नाराज होकर सोनाली ने घर के पीछे एक पेड़ पर नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

सोनाली और उसके दोनों भाई-बहन गोंदिया जिले के कोंकणा (खोबा) स्थित एक निजी आश्रमशाला में पढ़ाई करते थे। गर्मियों की छुट्टियों के चलते वे अपने गांव लौटे थे। उनका सबसे छोटा भाई शिवम अपनी मां के साथ गांव में ही रह रहा था। उनके पिता का कुछ वर्ष पूर्व निधन हो चुका है, जिससे मां अकेले ही चारों बच्चों की देखभाल कर रही हैं।

शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल कोरची भेज दिया

घटना की सूचना मिलते ही कोरची पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक शैलेश ठाकरे, उप निरीक्षक देशमुख और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल, कोरची भेज दिया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। यह घटना एक बार फिर बच्चों के भावनात्मक स्वास्थ्य और घरेलू संवाद की जरूरत को रेखांकित करती है। परिजनों और समाज को बच्चों की मानसिक स्थिति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो।

1 / 9
Your Score0/ 9
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!