TRENDING TAGS :
महज 600 रूपये में लड़के खरीद रहीं लड़कियां! अपने पास बुलाकर कर उनके साथ कर रहीं ये काम, खूब चल रहा है ये गजब का बिजनेस
Man Mums Hug Trend: इस देश में लड़कियां स्ट्रेस दूर करने के लिए लड़कों को 5 मिनट के लिए किराये पर ले रहीं हैं।
Chaina's Hug Therapy Trend 2025
Man Mums Hug Trend: आजकल लोगों में अकेलापन काफी बढ़ गया है। इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि दुखी या स्ट्रेस में होने पर लोगों के पास कोई गले लगाने तक को अपना नहीं बचा है। ये हाल है चीन में रह रहे लोगों का। यहां खासतौर पर महिलाएं अकेलेपन के चलते ऐसे लड़कों का तलाश रहीं हैं जिन्हें वे गले लगाकर अपना स्ट्रेस दूर कर सकें। इसलिए यहां लोगों ने स्ट्रेस और दुखी लोगों को गले लगाने का एक अनोखा बिजनेस (Chaina's Hug Therapy Trend) शुरू कर दिया है।
चीन का मैन मम्स टेंड (What is Man Mums Trend)
आजकल चीन में मैन मम्स नाम का एक नया ट्रेंड चल रहा है। यह एक ग्रुप है, जो तनावग्रस्त और इमोशनली कमजोर लड़कियों को 5 मिनट गले लगाने की सर्विस देता है। इसके बदले लड़कियां उन्हें 50 युआन यानी 600 रुपए (man mum charge) तक दे रही हैं। है ना अजीब बात... इस ग्रुप में जिम जाने वाले ऐसे इमोशनली मैच्योर लड़के शामिल हैं जिनमें मां जैसी कोमलता और धैर्य होता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर 'मैन-मम' (Man Mum) टर्म काफी चर्चा में है। कम उम्र की महिलाएं ऑफिस और काम की स्ट्रेस कम करने के लिए 5 मिनट की हग थेरेपी पर निर्भर हो रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआत में 'मैन-मम' (Man Mums Trend in Chaina) जिम जाने वाले कद-काठी से मजबूत पुरुषों को कहा जाता था लेकिन अब इस शब्द का अर्थ एकदम बदल गया है। अब 'मैन-मम' के अंतर्गत ऐसे पुरूष आते हैं जो शरीर से मजबूत होने के साथ-साथ मन से मां जैसे कोमल हों।
सोशल मीडिया पर 'मैन मॉम्स’ के लिए पोस्ट करती हैं लड़कियां (Man Mum Hug Service)
चीन में लड़कियां इस सर्विस का फायदा लेने के लिए सोशल मीडिया पर 'मैन मॉम्स’ के लिए पोस्ट करती हैं। इसके बाद मैन मम्स ग्रुप से जुड़े लड़के संपर्क करते हैं। इन लड़कों की प्रोफाइल के हिसाब लड़कियां मैन मम्स को चुनती हैं। इनकी फीस (Man mum Service Fee) 20 से 50 युआन (करीब ₹230 से ₹580) के बीच होती है।
इसलिए लेते हैं फीस
एक 'मैन मॉम' ने बताया कि गले लगने के लिए फीस लेने से इमोशनल दूरी बनी रहती है। हालांकि, अब कई एक्सपर्ट्स इस सर्विस को लेकर सिक्योरिटी कंसर्न दिखा रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!