TRENDING TAGS :
क्या आपकी रोमांटिक परेशानियों की असली वजह आपकी मां से बना बचपन का रिश्ता है? जवाब चौंका सकता है!
Relationship Trust Issues: अगर बचपन में प्यार पाने के लिए हमें अच्छा दिखावा करना पड़ा हो, या भावनाओं को दबाना पड़ा हो, तो हम बड़े होकर भी यही सोचते हैं कि प्यार को पाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है।
Relationship Trust Issues (SOCIAL MEDIA)
Relationship Trust Issues: हमारी जिदगी का सबसे पहला और गहरा भावनात्मक रिश्ता अक्सर हमारी माँ से बनता है। यह रिश्ता भले ही रोमांटिक न हो, लेकिन यह तय करता है कि हम आगे चलकर प्यार, नज़दीकी और भावनात्मक जुड़ाव को कैसे महसूस करेंगे। कई बार हमारे रोमांटिक रिश्तों की समस्याएं हमारे पार्टनर की वजह से नहीं, बल्कि बचपन में माँ से बने रिश्ते की वजह से होती हैं।
अगर बचपन में प्यार पाने के लिए हमें अच्छा दिखावा करना पड़ा हो, या भावनाओं को दबाना पड़ा हो, तो हम बड़े होकर भी यही सोचते हैं कि प्यार को पाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे लोग रिश्तों में अपनी जरूरतों को नजरअंदाज करते हैं और दूसरों को खुश रखने में लगे रहते हैं।
अगर मां ने भावनाओं या लैंगिक पहचान को लेकर सख्त रवैया अपनाया हो, तो बच्चे अपनी पहचान को दबा सकते हैं। बेटियाँ अपनी स्त्रीत्व को छुपा सकती हैं और बेटे भावुक होना कमजोरी मान सकते हैं।
अगर मां के साथ भरोसे का रिश्ता न रहा हो, या बार-बार आलोचना और अनदेखी का सामना करना पड़ा हो, तो आगे चलकर व्यक्ति किसी से भी नजदीकी बनाने से डर सकता है। उन्हें इमोशनल बॉन्डिंग अजनबी और असहज लग सकती है।
कुछ बच्चों को मां का भावनात्मक पार्टनर बना दिया जाता है। ऐसे लोग जब बड़े होते हैं, तो रिश्तों में या तो बहुत दूरी बना लेते हैं या फिर वही पैटर्न दोहराते हैं। कई बार जब माँ का किसी खास टाइप के पार्टनर को लेकर सख्त नजरिया होता है, तो व्यक्ति प्यार में खुश होकर भी अपराधबोध महसूस करता है।
सच तो यह है कि हम वही रिश्ता बार-बार ढूंढ़ते हैं जो हमें बचपन में मिलाभले ही वह दर्द भरा क्यों न हो। लेकिन इस स्क्रिप्ट को बदला जा सकता है। जब हम समझ जाते हैं कि हमारा प्यार पाने का तरीका हमारे बचपन से जुड़ा है, तब हम सच में बदलाव की शुरुआत कर सकते हैं। प्यार को सहना नहीं, अपनाना सीखें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!