गजब की नौकरी! बस कुत्तों को टहलाओं और लाखों कमाओ, वायरल वीडियो देख लोग हैरान, कह रहे...लगता है अपनी डिग्री को आग लगा दूं

Dog Walker Viral Video: कुत्तों को टहलाने वाले आजकल खूब चर्चा में हैं। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Sonal Verma
Published on: 22 July 2025 11:39 AM IST
Dog Walker Viral Video
X

Dog Walker Viral Video

Dog Walker Viral Video: बेरोजगारी के इस दौर में अगर आपको एक ऐसी जॉब मिल जाये जिसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना सिर्फ पालतू कुत्तों को सुबह शाम टहलाना है और इसके लिए आपकी महिने की कमाई लाखों में हो तो कैसा रहेगा? ये कोई मजाक नहीं बल्कि सच है। दरअसल, महाराष्ट्र का एक शख्स कुत्तों को टहलाकर हर महीने लाखों रुपए कमा रहा है। सोशल मीडिया की दुनिया बड़ी ही अतरंगी दुनिया है और इसमें तमाम अतरंगी और अनोखी चीजें लगातार देखने को मिलती रहती हैं। कभी कोई चाय बनाकर फेमस हो जाता है तो कभी कोई गाना गाकर फेमस हो जाता है। और अब तो लोग पालतू कुत्ते टहलाकर फेमस हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह मराठी में बोलते हुए अपनी मंथली इनकम 4.5 लाख रुपए बता रहा है।

वायरल वीडियो में युवक कह रहा है, 'मेरे भाई ने लंदन यूनिवर्सिटी से MBA किया है। उसकी सैलरी सत्तर हजार है। मुझे एक कुत्ते को दिन में दो बार घुमाने के पंद्रह हजार महीना मिलते हैं। अड़तीस कुत्ते हैं। इतना तो एक डॉक्टर भी नहीं कमा पाता। मेरी महीने की साढ़े चार लाख इनकम है। सिर्फ डॉग्स घुमाकर…।' युवक आगे बताता है, 'हर संडे की मेरी इनकम 38 हजार रुपए हैं। सिर्फ नहलाने (कुत्तों को) की।'


डॉग वॉकर्स की निकलती है वैकेंसी

आजकल लोग कुत्तों को अपने बच्चों की तरह पालते हैं और उनके लिए सुख-सुविधाओं में कोई कमी नहीं रखते। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि वह काम के चलते उन्हें टहलाने घुमाने के लिए ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं इसलिए इसके कुत्तों को नहलाने, घुमाने-टलाने के लिए वह लोगों को हायर करते हैं। इसलिए अब नौकरी की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्मस पर डॉग वॉकर की जॉब भी देखने को मिलती है।

कोविड के बाद बढ़ी ‘डॉग वॉकर्स’ की कमाई

डॉग वॉकर वह व्यक्ति होता है जो पेट ओनर की ओर से कुत्तों को रोजाना सैर पर ले जाता है। कई प्लेटफॉर्म यह सर्विस देते हैं, लेकिन मार्केट में फ्री डॉग वॉकर भी मौजूद हैं। कोविड के दौरान वर्क फ्रॉम होम के चलते लोग ऑनलाइन मीटिंग्स और घरेलू जिम्मेदारियों की वजह से अपने पालतू जानवरों को बाहर घुमाने नहीं ले जा पा रहे थे। इसने डॉग वॉकर्स के लिए मार्केट तैयार की। जॉब हायरिंग प्लेटफॉर्म 'इनडीड' के मुताबिक भारत में एक डॉग वॉकर को एक कुत्ते को टहलाने के लिए औसतन 15,968 रुपए महीने मिलते हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!