TRENDING TAGS :
Rajasthan School Roof Collapse: झालावाड़ में सातों बच्चों का अंतिम संस्कार, परिवार को 10 लाख मुआवजा और नौकरी, पहले ही मिला था करोड़ों का बजट लेकिन...
Rajasthan School Roof Collapse: स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए 4 करोड़ 28 लाख रुपये का बजट पहले ही स्वीकृत कर दिया था, लेकिन वित्त विभाग में फाइल अटके रहने के कारण यह बजट समय पर जारी नहीं हो पाया।
Rajasthan School Roof Collapse
Jhalawar Rajasthan School Roof Collapse: राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक स्थित पीपलोदी सरकारी स्कूल में 25 जुलाई, शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। मनोहरथाना ब्लॉक के पिपलोदी सरकारी स्कूल की बिल्डिंग अचानक गिर गयी थी। जिसमें 21 बच्चे बुरी तरह से घायल हुए थे, और करीब एक दर्जन बच्चों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के वक्त सभी बच्चे कक्षा 7वीं में पढ़ाई कर रहे थे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी कर जर्जर स्कूलों की रिपोर्ट मांगी है। पीपलोदी स्कूल जैसी घटना फिर से न हो इसके लिए जारी किया गया आदेश। बता दे आज 26 जुलाई, शनिवार सुबह 6 बच्चों का शव पिपलोदी और एक बच्चे का शव चांदपुर भीलन पहुंचाया गया था। भाई-बहन (कान्हा और मीना) का शव एक ही अर्थी पर ले जाया गया। हादसे में जान गवाएं बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
इसके साथ ही एक और बड़ी खबर सामने आयी है। राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग के नीचे दबकर जान गंवाने वाले सातों बच्चों के परिवार वालों को 10 लाख रुपए और संविदा पर नौकरी दी जाएगी। साथ ही, नए स्कूल भवनों में बनकर तैयार होने वाले कक्षा कक्ष का नाम मृतक बच्चों के नाम पर रखा जाएगा।
स्कूल हादसे पर ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश
बता दे, शिक्षा विभाग ने स्कूल की हेड मास्टर सहित 5 शिक्षक को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया था। घटना की जिम्मेदारी के सवाल पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- "जिम्मेदार तो मैं ही हूं।" उधर, हादसे के बाद मनोहरथाना के बुराड़ी चौराहे पर ग्रामीणों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया रास्ते का रोककर ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश भी दिखाया। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी कर दिया था। इस दौरान पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर स्थिति को काबू करते हुए रास्ता खुलवा दिया है।
4.28 करोड़ मिला था बजट लेकिन...
राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र में पीपलोदी स्कूल हादसे को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है। जानकारी में खुलासा हुआ की, क्षेत्र के स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए करीब 4 करोड़ 28 लाख रुपये का बजट पहले ही स्वीकृत कर दिया था, लेकिन वित्त विभाग में फाइल अटके रहने के कारण यह बजट समय पर जारी नहीं हो पाया। इसी कारण से जर्जर स्कूल भवनों का मरम्मत कार्य नहीं हो पाया और यह बड़ा हादसा हो गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!