Hapur News: जर्जर छत गिरने से डेढ़ साल की मासूम की मौत, मां गंभीर रूप से घायल

Hapur News: रेखा अपनी बेटी काव्या के साथ दोपहर में अपने मकान के कमरे में आराम कर रही थीं। इसी दौरान अचानक छत का जर्जर लेंटर तेज आवाज के साथ भरभराकर ढह गया।

Avnish Pal
Published on: 24 July 2025 5:40 PM IST
Hapur News
X

Hapur News

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के माता मोहल्ला में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। यहां एक पुराने और जर्जर मकान की छत का लेंटर अचानक भरभराकर गिर गया। इस हादसे में डेढ़ साल की मासूम बच्ची काव्या की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां रेखा गंभीर रूप से घायल हो गईं। रेखा को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

दोपहर में हुआ हादसा, सो रही थीं मां-बेटी

जानकारी के अनुसार, रेखा अपनी बेटी काव्या के साथ दोपहर में अपने मकान के कमरे में आराम कर रही थीं। इसी दौरान अचानक छत का जर्जर लेंटर तेज आवाज के साथ भरभराकर ढह गया। जबरदस्त धमाके और चीख-पुकार की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे।स्थानीय लोगों ने बिना देरी किए मलबा हटाना शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद मां-बेटी को मलबे से बाहर निकाला। दोनों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने काव्या को मृत घोषित कर दिया। वहीं रेखा के सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

इलाके में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस हादसे की खबर फैलते ही माता मोहल्ले में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं मोहल्ले के लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और सहायता देने की मांग की है। मोहल्ले में रह रहे अन्य लोगों ने भी अपने मकानों की स्थिति को लेकर चिंता जताई है और नगर पालिका से भवनों का निरीक्षण करवाने की अपील की है।

प्रशासन ने शुरू की जांच, जर्जर छत को बताया गया हादसे का कारण

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अमला तुरंत मौके पर पहुंचा। एसडीएम शुभम श्रीवास्तव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में मकान की छत की जर्जर हालत को हादसे का मुख्य कारण माना गया है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!