TRENDING TAGS :
शादी के बाद क्यों खुश नहीं रहते पति-पत्नी, एक्सपर्ट से जानें क्यों आती है दूरियां?
Indian Marriage problems: लोग अक्सर सोचते हैं कि सब कुछ ठीक होने के बाद भी रिश्ते में खुशी क्यों नहीं बची?
Indian Marriage problems: शादी एक प्यारा बंधन होता है, जिसमें दो लोग साथ मिलकर जिंदगी के हर मोड़ को पार करते हैं, लेकिन आजकल शादीशुदा रिश्ते पहले जितने मजबूत नहीं रह गए हैं। कुछ समय बाद ही पति-पत्नी के बीच अनबन और दूरियां बढ़ने लगती हैं।
लोग अक्सर सोचते हैं कि सब कुछ ठीक होने के बाद भी रिश्ते में खुशी क्यों नहीं बची? इस सवाल का जवाब रिलेशनशिप कोच आलोक ने दिया है।
एक्सपर्ट आलोक बताते हैं कि हमारे देश में शादी टूटने की सबसे आम वजह ससुराल वालों की जरूरत से ज्यादा दखलअंदाजी होती है। सुनने में ये बात अजीब लग सकती है, लेकिन कई मामलों में यही सच होता है।
प्राथमिकता तय न कर पाना
शादी के बाद पति या पत्नी को यह समझना होता है कि अब जीवनसाथी भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना परिवार, लेकिन जब कोई सिर्फ अपने माता-पिता की बातों को ही मानता है और पार्टनर की भावनाओं को नजरअंदाज करता है, तो रिश्ते में दूरी आने लगती है।
हर बात में टांग अड़ाना
अगर ससुराल वाले हर छोटे-बड़े फैसले में दखल देने लगें, तो कपल की आजादी खत्म हो जाती है। इससे झगड़े बढ़ते हैं और रिश्ते में कड़वाहट आ जाती है।
पुराने सोच और उम्मीदें
जब बहू से यह उम्मीद की जाती है कि वह सब कुछ बिना सवाल किए माने, तो वह खुद को असहज महसूस करने लगती है। इससे वह धीरे-धीरे रिश्ते से दूर हो जाती है।
शादी को सफल बनाने के लिए जरूरी है कि ससुराल वाले कपल को उनकी जिंदगी अपने तरीके से जीने दें। तभी रिश्ता मजबूत और खुशहाल बना रहता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge