TRENDING TAGS :
यूपी की मानसी और अमोलिका की जीत के साथ शुरुआत, बैडमिंटन टूर्नामेंट का सतीश महाना ने किया शुभारंभ
Badminton Tournament: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य पर मछली की आंख की तरह ध्यान केंद्रित करें, जिससे वे खेल जगत में अपनी पहचान बना पाएं।
Badminton Tournament in Lucknow (Photo: Newstrack)
Badminton Tournament: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योनेक्स सनराइज डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरूआत हुई है। इस टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने किया। यूपी बैडमिंटन अकादमी में भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट की कुल प्राइजमनी 10 लाख रुपए है। स्टार शटलर मानसी सिंह ने बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। उन्होंने महिला एकल के पहले मुकाबले में महाराष्ट्र की मधुमिता नारायण को 21-21-14 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
विधानसभा अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी अपने लक्ष्य पर मछली की आंख की तरह ध्यान केंद्रित करें, जिससे वे खेल जगत में अपनी पहचान बना पाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जीत और हार दोनों को धैर्य और आत्मबल से स्वीकार करना चाहिए। यह टूर्नामेंट देशभर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।
अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाना लक्ष्य
उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास ने उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि टूर्नामेंट में 27 राज्यों से 1396 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह टूर्नामेंट उनके पिता डॉ. अखिलेश दास गुप्ता की स्मृति में 2018 से हर साल आयोजित हो रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में इसको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित टूर्नामेंट बनाया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार भी जताया, जिन्होंने बैडमिंटन को प्रदेश का खेल घोषित किया है।
अन्य खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
महिला एकल में शीर्ष वरीय मानसी सिंह का अगला मुकाबला केरल की पवित्रा नवीन से होगा, जिन्होंने राजस्थान की तनीशा सिंह को 21-10, 21-13 से हराया। वहीं यूपी की 13वीं वरीय अमोलिका सिंह ने भी क्वालीफायर सिमरन चौधरी को एक रोमांचक मुकाबले में 21-13, 19-21, 21-14 से हराया। यूपी की तरनजीत कौर ने कर्नाटक की दिशा संतोष को 21-18, 21-7 से और तनीषा सिंह ने उत्तराखंड की लावण्या कार्की को 21-15, 21-18 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। पुरुष एकल में यूपी के राजन यादव ने दिल्ली के अद्वित भार्गव को 21-19, 21-19 से हराया, जबकि क्वालीफायर अंश विशाल गुप्ता ने महाराष्ट्र के अथर्व जोशी को 21-19, 12-21, 21-11 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!