TRENDING TAGS :
उत्तर प्रदेश बना राष्ट्रीय रिंग टेनिस चैंपियनशिप का उपविजेता, जीते 10 पदक
ennis Championship: तमिलनाडु की टीम ने द्वितीय सब जूनियर और प्रथम सीनियर नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीता है।
National Ring Tennis Championship 2025 (Photo: Social Media)
Tennis Championship: तमिलनाडु की टीम ने द्वितीय सब जूनियर और प्रथम सीनियर नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीता है। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में तमिलनाडु ने मेजबान उत्तर प्रदेश को सब जूनियर टीम चैंपियनशिप में 4-3 से हराकर उपविजेता बना है। जबकि सीनियर टीम चैंपियनशिप के फाइनल में तमिलनाडु ने तेलंगाना को 4-0 से हराया।
उत्तर प्रदेश को फाइनल में मिली हार
रिंग टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश को हार का सामना करना पड़ा है। टीम इवेंट के अलावा उत्तर प्रदेश ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 पदक अपने नाम किए। जिनमें 2 रजत और 8 कांस्य पदक शामिल हैं। चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. आनंदेश्वर पाण्डेय (कार्यकारी निदेशक हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) ने सम्मानित किया।
पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम
सीनियर महिला युगल: प्रिशा और श्रुति
सब जूनियर बालिका एकल: श्रेया यादव
सीनियर पुरुष एकल: आदित्य राज
सीनियर महिला एकल: अनुष्का
सीनियर पुरुष युगल: रघुराज और वेदांत
सीनियर मिश्रित युगल: आदर्श और रिद्धि
सब जूनियर बालक एकल: श्रेयांश जायसवाल
सब जूनियर बालक युगल: कार्तिक और अणर्
सब जूनियर बालिका युगल: आयुषी सिंह और अरुणिता
सब जूनियर मिश्रित युगल: शुभम और सुकैना
समापन समारोह और पुरस्कार वितरण
चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. आनंदेश्वर पाण्डेय (कार्यकारी निदेशक हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं महासचिव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) और विशिष्ट अतिथि डॉ. तेजराज सिंह (महासचिव, हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान रिंग टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव केआरवी श्याम सुंदर कार्यकारी निदेशक अमित पाण्डेय, सीईओ मोहम्मद तौहीद सहित कई अन्य खेल पदाधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!