TRENDING TAGS :
फील्डर्स की लापरवाही, ऑस्ट्रेलिया को मिलेगी ट्रॉफी! सिराज-राहुल, अक्षर सभी ने किया निराश
IND vs AUS Highlight: एडिलेड वनडे में टीम इंडिया को खराब फील्डिंग भारी पड़ी। केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने मैथ्यू शॉर्ट का कैच और रन आउट का मौका छोड़ा, जिससे भारत 2 विकेट से हार गया।
ind vs aus
अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को जीवनदान दिया। 16वें ओवर में नीतीश रेड्डी की गेंद पर अक्षर पटेल ने पॉइंट एरिया में शॉर्ट का कैच छोड़ दिया। उस वक्त ये खिलाड़ी 24 रनों पर खेल रहा था। अगर ये कैच लपक लिया जाता तो मैच भारत के पक्ष में जा सकता था। कैच छूटने से जीवनदान मिलने के बाद मैथ्यू सॉर्ट ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर मैच का नतीजा ऑस्ट्रेलिया की झोली में रख दिया।
केएल राहुल और सिराज ने भी दिया जीवनदान
मैथ्यू शॉर्ट को अक्षर पटेल ने ही नहीं केएल राहुल और मोहम्मद सिराज ने भी जीवनदान दिया। 29वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने भी शॉर्ट को जीवनदान दिया। सुंदर की गेंद पर बेहद आसान कैच था और प्वाइंट पर खड़े सिराज ने बचकानी गलती करते हुए टीम इंडिया को नुकसान पहुंचा दिया। मैथ्यू शॉर्ट को एक समय रन आउट करने का भी मौका था। मैट रेन शॉ जब अपना पहला रन ले रहे थे तो उनके और शॉर्ट के बीच रन को लेकर गलतफहमी हुई थी लेकिन केएल राहुल स्ट्राइकर एंड पर गेंद कलेक्ट करने ही नहीं पहुंचे नतीजा शॉर्ट को जीवनदान मिल गया। बता दें टीम इंडिया ने इस मैच में कुल तीन कैच और एक रन आउट छोड़ा जिसका नतीजा ये रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 2 विकेट से जीत लिया। अगर फील्डिंग अच्छी हुई होती तो इस मैच का नतीजा टीम इंडिया के पक्ष में जा सकता था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



