TRENDING TAGS :
इंडियन विकेट कीपर्स की दावेदारी में एक नए गेस्ट की एंट्री, खेल खेल में ठोंक देता है शतक
दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में नारायण जगदीशन ने खेली 197 रनों की शानदार पारी, टीम इंडिया में जगह बनाने की रेस हुई और तेज़
Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम में अच्छे विकेट कीपर्स की धाक हमेशा बनी रहती है। कई बार किसी एक बड़े चेहरे के लाइमलाइट में होने और अच्छा परफ़ॉर्म करने की वजह से कई अन्य खिलाड़ियों के सेलेक्शन का पत्ता कट जाता है। इसके कई उदाहरण बीते दशकों से मौजूद है। इस वक्त भी इंडियन क्रिकेट में चयन की चहल-पहल मची रहती है। ऋषभ पंत और ध्रुव जूरेल जैसे फ्रन्टरनर प्लेयर्स के शानदार प्रदर्शन की वजह से कई सारे प्लेयर्स को टीम में आने का मौका नहीं मिल पा रहा। लेकिन इस लिस्ट में अब एक और बेहतरीन खिलाड़ी एंट्री मार रहा है, जिसे इग्नोर करना अब सेलेक्टर्स के लिए मुश्किल काम होगा। और वह प्लेयर है नारायण जगदीशन।
29 वर्षीय नारायण जगदीशन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेटों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहते हैं। अभी हाल फिलहाल में चल रही दलीप ट्रॉफी में जगदीशन ने साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ जोन की ओर से खेलते हुए जहां मैच के दूसरे दिन (5 सितंबर) को अपनी पारी से रंग जमा दिया है। जगदीशन ने 352 गेंदों पर 197 रनों की जबरदस्त पारी खेली जिसमें 16 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे। इस पारी के दौरान उन्होनें संयम, कामनेस और टेम्परामेंट भी दिखाया और सेलेक्टर्स को ये बता दिया कि वे बड़े पर्दे के लिए ही बने है। उनके इस पारी और पिछली पेरफ़ॉर्मेंस को देखते हुए अब उन्हें से चयन से दूर रखना गलत ही होगा। और अब जगदीशन, पंत और जूरेल के बीच चयन को लेकर तगड़ी फाइट देखने को मिल सकती है। वैसे पंत ने जो कुछ भी इंडियन क्रिकेट के लिए किया है, उसके आधार पर उन्हें अब हटा पाना बहुत ही मुश्किल काम होगा।
कैसा है जगदीसन का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड?
29 साल के जगदीसन ने फर्स्ट क्लास (FC) क्रिकेट में इन्होंने 53 मैच खेले और 80 पारियों में 8 बार नॉट आउट रहते हुए 3570 रन बनाए है, जिस दौरान उनका एवरेज 49.52 और स्ट्राइक रेट 62.80 रहा है। करियर के दौरान जगदीशन से 10 शतक और 14 अर्धशतक भी ठोंक दिए है। लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 64 मैचों में 2728 रन बनाए, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 277 रहा। इस फॉर्मेट में उनका एवरेज 46.23 और स्ट्राइक रेट 94.68 रहा है, जिसके साथ-साथ उन्होनें 9 शतक और इतने ही अर्धशतक भी लगाए है। जगदीसन ने टी20 क्रिकेट में 66 मैचों में 1475 रन बनाए, जहां उनका बेस्ट स्कोर 88 रहा। औसत 31.38 और स्ट्राइक रेट 125.31 रहा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!