यूपी टी-20 लीग में फिक्सिंग का प्रयास, काशी रुद्रास के टीम मैनेजर को मिला ऑफर

UP T20 League 2025: यूपी टी-20 लीग में फिक्सिंग का प्रयास, टीम मैनेजर को मिला 1 करोड़ का ऑफर

Prashant Vinay Dixit
Published on: 4 Sept 2025 10:35 AM IST (Updated on: 4 Sept 2025 11:30 AM IST)
यूपी टी-20 लीग में फिक्सिंग का प्रयास, काशी रुद्रास के टीम मैनेजर को मिला ऑफर
X

UP T20 League 2025 

UP T20 League 2025: यूपी टी-20 लीग में मैच फिक्सिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। काशी रुद्रास टीम के मैनेजर अर्जुन चौहान को इंस्टाग्राम पर एक संदिग्ध यूजर ने मैच फिक्स करने के लिए 1 करोड़ रुपये का लालच दिया। उस मैच फिक्सर ने अर्जुन चौहान को अपनी टीम के एक खिलाड़ी को अपनी रणनीति के अनुसार खेलने के लिए कहा जिसके बदले में 1 करोड़ रुपये अमेरिकी डॉलर में ऑनलाइन ट्रांसफर करने का वादा किया।

एंटी करप्शन यूनिट ने दर्ज कराई एफआईआर

इस मैच फिक्सिंग प्रस्ताव को अर्जुन चौहान ने ठुकरा दिया। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को दी है। बीसीसीआई की जांच में पता चला कि संदिग्ध यूजर लगातार चौहान से संपर्क कर उन पर मैच फिक्स करने का दबाव बना रहा था। आरोपी यूपी प्रीमियर लीग 2025 के मैचों को फिक्स करना चाहता था। भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के क्षेत्रीय सत्यनिष्ठा प्रबंधक हरदयाल सिंह चंपावत ने पूरे मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। हरदयाल सिंह एंटी करप्शन यूनिट मध्य क्षेत्र जयपुर में पदस्थ हैं।

सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस जांच में जुटी

वह लखनऊ में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त की रात 11:12 बजे इंस्टाग्राम आईडी vipss_nakrani से अर्जुन चौहान से संपर्क किया गया था। जहां शुरुआत में प्रमोशन की बात की गई। उसके बाद कॉल करने का प्रयास किया गया और अंत में मैच फिक्स करने का प्रस्ताव रखा गया। उस यूजर ने चौहान को 1 करोड़ रुपये का ऑफर दिया। जिसमें से 50 लाख रुपये अपने पास रखने को कहा था। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेंद्र सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। टीम मैनेजर के बयान दर्ज किए जाएंगे और डिजिटल सबूतों की जांच की जाएगी।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!