TRENDING TAGS :
लखनऊ में 16 सितंबर से योनेक्स सनराइज राष्ट्रीय रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट, मानसी को शीर्ष वरीयता
Badminton Tournament: योनेक्स सनराइज बैडमिंटन टूर्नामेंट के मुकाबलों का औपचारिक उद्घाटन 16 सितंबर को दोपहर 3 बजे विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना करेंगे।
Yonex Sunrise Badminton Tournament (Photo: Social Media)
Badminton Tournament: योनेक्स सनराइज डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की स्टार शटलर मानसी सिंह को महिला एकल में शीर्ष वरीयता दी गई है। मानसी अपने अभियान की शुरुआत महाराष्ट्र की क्वालीफायर मधुमिता नारायण के खिलाफ 16 सितंबर को करेंगी। भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ के मुकाबले यूपी बैडमिंटन अकादमी में सुबह 10 बजे से शुरू होंगे।
प्रमुख वरीय खिलाड़ियों की लिस्ट
इसके लिए मुख्य ड्रॉ का निर्धारण सोमवार शाम को किया गया है। जिसमें पुरुष और महिला एकल में 64-64, जबकि मिश्रित युगल, पुरुष युगल और महिला युगल में 32-32 खिलाड़ी शामिल हैं। पुरुष एकल में दिल्ली के जिनपॉल एस शीर्ष वरीय हैं। वहीं, पुरुष युगल में तमिलनाडु के नवीन पी. और लोकेश वी., महिला युगल में कर्नाटक की शिखा गौतम और अश्विनी भट्ट, और मिश्रित युगल में कर्नाटक के अशिथ सूर्या और अमृता पी. को शीर्ष वरीयता मिली है।
यूपी के खिलाड़ियों से उम्मीदें
यूपी के खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में प्रदर्शन काफी शानदार रहने की उम्मीद है। मानसी सिंह और अमोलिका सिंह के नेतृत्व में महिला एकल में यूपी की टीम मजबूत स्थिति में है। इसके अलावा दिव्यम अरोड़ा और अर्श मोहम्मद की दसवीं वरीय जोड़ी चुनौती पेश करने को तैयार है। मुख्य ड्रॉ में महिला एकल में मानसी और अमोलिका के अलावा तनीषा सिंह और आराध्या कुशवाहा को वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। पुरुष एकल में अभ्यांश यादव और राजन यादव को भी वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई है।
विधानसभा अध्यक्ष करेंगे उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के अन्य वरीय खिलाड़ियों में महिला एकल में अमोलिका सिंह को 13वीं वरीयता मिली है। पुरुष युगल में दिव्यम अरोड़ा और अर्श मोहम्मद को दसवीं, जबकि महिला युगल में सोनाली सिंह (यूपी) और अनघा राय (तेलंगाना) की जोड़ी को पांचवीं वरीयता दी गई है। इस टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन 16 सितंबर को दोपहर 3 बजे उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास, सचिव डा.सुधर्मा सिंह और उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़ भी मौजूद रहेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!