TRENDING TAGS :
Porsche Cayenne EV SUV: कमाल के फीचर्स Porsche लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक SUV, मिलेगी 1,000km तक ड्राइविंग रेंज और बहुत कुछ
Porsche Cayenne EV SUV: लग्जरी कार कंपनी कंपनी जल्द ही नई Porsche Cayenne EV लॉन्च करेगी। कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लाने वाली है।
Porsche Cayenne EV SUV(photo-social media)
Porsche Cayenne EV SUV: लग्जरी कार कंपनी कंपनी जल्द ही नई Porsche Cayenne EV लॉन्च करेगी। कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लाने वाली है। इस आने वाली कार में कमाल का बैटरी पैक दिया जाने वाला है। यह कार आपको ज्यादा ड्राइविंग रेंज देती है, Porsche के इस इलेक्ट्रिक SUV की कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।
मिलेगी ऐसी डिज़ाइन
Cayenne EV अपने पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की तुलना में अलग लुक के साथ आएगी। इस कार में ग्रिल का एरिया करीब बंद होगा, जिसमें केवल किनारों पर असतत वर्टिकल स्लिट्स लगे होंगे। यह डिज़ाइन एयर कर्टन के रूप में काम करेगा। बाकी डिजाइन के रूप में बम्पर पर सक्रिय ग्रिल शटर, 20-इंच के एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स, और एक नए ग्लासहाउस लगे होंगे। वहीं दरवाजे के पैनल में अलग डिज़ाइन दी गई है, इसमें एक फिक्स्ड रियर क्वार्टर विंडो दिया है। कार के पीछे की तरफ पतली नई टेल लाइट्स एसयूवी में लगी लगी होगी।
बेहतर होगी रेंज
Porsche की यह कार आपको बेहतर रेंज देगी। यह कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में लॉन्च होगी, Porsche Cayenne EV में 1,000 bhp तक की पावर जनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इस कार को एक बार चार्ज करने के बाद 1,000 km तक का ड्राइविंग रेंज मिलेगा। यह कार प्रदर्शन-उन्मुख लक्जरी EVs के लिए एक नया टक्कर देगी।
इस दिन होगी लॉन्च
इलेक्ट्रिक Cayenne फेसलिफ्टेड पेट्रोल और प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल के साथ लॉन्च होगी। इस साल के अंत में लॉस एंजिल्स मोटर शो के लिए एक संभावित ग्लोबल डेब्यू भी किया जानें वाला है। इसके प्राइस की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2 करोड़ रुपये से बहुत ज्यादा होगी। यह BMW XM और Mercedes-Benz G580 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!