सिर्फ 5.8 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा! मर्सिडीज G 450d का भारत में धमाकेदार डेब्यू

सिर्फ 5.8 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार! मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी लग्ज़री SUV G 450d को लॉन्च किया है। 3.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन, 750Nm टॉर्क, 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और शानदार ऑफ-रोडिंग फीचर्स के साथ यह कार परफॉर्मेंस और लग्ज़री का बेहतरीन संगम पेश करती है। कीमत ₹2.90 करोड़ (एक्स-शोरूम)।

Jyotsna Singh
Published on: 13 Oct 2025 8:37 PM IST
Mercedes G 450d India Launch
X

Mercedes G 450d India Launch (Image Credit-Social Media)

Mercedes G 450d India Launch: स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों का एक मजबूत फैन बेस होने के साथ ही इनका क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। जर्मन ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज की बात हो तो फिर कहना ही क्या। जिसने एक खास एलीट वर्ग को अपना दीवाना बना रखा है। इस कंपनी ने अपनी लग्ज़री SUV रेंज G-क्लास को भारत में एक नए अंदाज में पेश किया है। जो अब क्लासिक ऑफ-रोडर तीन पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक में उपलब्ध है। कंपनी ने हाल ही में भारतीय ऑटो बाजार में G 450d नामक नया डीजल मॉडल लॉन्च किया है। जो अपनी जबरदस्त ताकत, शानदार फीचर्स और दमदार ऑफ-रोड क्षमता के साथ SUV सेगमेंट में एक शानदार विकल्प बनकर भारतीय बाजार में दिवाली के मौके पर पेश हुआ है। आइए जानते हैं मर्सिडीज के इस नए SUV मॉडल New G 450d से जुड़ी खूबियों के बारे में -

मर्सिडीज G 450d दमदार इंजन और परफॉर्मेंस


नई G 450d में 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 367 हॉर्सपावर की ताकत और 750 न्यूटन मीटर का जबरदस्त टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ा है, जो न केवल प्रदर्शन को बेहतर बनाता है बल्कि फ्यूल एफिशिएंसी भी बढ़ाता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का कहना है कि यह SUV मात्र 5.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है।

मर्सिडीज G 450d डिजाइन

मर्सिडीज की नई SUV कार G 450d डिजाइन के लिहाज से G 450d अपने पुराने मॉडल G 400d से मिलती-जुलती है। लेकिन इसमें कई आधुनिक बदलाव किए गए हैं। फ्रंट ग्रिल अब चार क्रोम हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ और भी आकर्षक दिखाई देती है। इसके साथ नए 20-इंच के AMG अलॉय व्हील्स और अपडेटेड बंपर इसे पहले से ज्यादा मस्क्युलर और स्पोर्टी लुक देते हैं। हालांकि, इसका प्रतिष्ठित चौकोर बॉडी स्ट्रक्चर और लैडर-फ्रेम चेसिस पहले की तरह ही बरकरार है। जो इसे पारंपरिक G-क्लास पहचान को बरकरार रखता है।

मर्सिडीज नई G 450d शानदार केबिन और आधुनिक फीचर्स

मर्सिडीज G 450d का इंटीरियर लग्ज़री और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन तालमेल है। इसमें 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और उतने ही साइज की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दी गई है। जो नवीनतम MBUX NTG7 सिस्टम पर काम करती है। केबिन में प्रीमियम नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, कस्टमाइजेबल एम्बिएंट लाइटिंग और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला 18-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम जैसी हाई-एंड सुविधाएं मौजूद हैं, जो एक्सक्लूसिव ड्राइव अनुभव प्रदान करती हैं।

मर्सिडीज G 450d बेस्ट ऑफ-रोडिंग फीचर्स


मर्सिडीज की कारों की सबसे बड़ी खूबी उसका ऑफ-रोड परफॉर्मेंस है। इस कंपनी की नई कार G 450d भी इस परंपरा को बखूबी निभाती है। इसमें लैडर-फ्रेम चेसिस, तीन लॉकिंग डिफरेंशियल्स और बेहतरीन सस्पेंशन सेटअप मौजूद हैं, जो इसे किसी भी कठिन मार्गों पर चलने में सक्षम बनाते हैं। चाहे ऊबड़-खाबड़ रास्ते हों, कीचड़ भरे ट्रेल्स या पहाड़ी चढ़ाई, G 450d हर परिस्थिति में जबरदस्त परफॉर्मेंस देती है।

मर्सिडीज G 450d सीमित यूनिट्स और कीमत

मर्सिडीज-बेंज ने फिलहाल इस मॉडल की सिर्फ 50 यूनिट्स ही भारत में उपलब्ध कराई हैं। सीमित यूनिट्स की बिक्री के साथ ही इसकी एक्सक्लूसिविटी और बढ़ जाती है। G 450d की कीमत ₹2.90 करोड़ (एक्स-शोरूम) तय की गई है। G-क्लास के अन्य मॉडल्स की कीमत फिलहाल ₹2.55 करोड़ से शुरू होती है। कंपनी के अनुसार, G 450d अपनी परफॉर्मेंस और लग्ज़री दोनों में ग्राहकों को बेहतरीन डीजल SUV अनुभव देने के लिए तैयार है। यह डीजल कार मर्सिडीज-बेंज की इंजीनियरिंग क्षमता का एक बेहतरीन उदाहरण बनकर बाजार में तहलका मचा रही है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!