Mercedes E-Class LWB Offer: ₹5 लाख से ज्यादा सस्ती हुई Mercedes की ये कार, देखें नए कलर ऑप्शन

Mercedes E-Class LWB Offer: Mercedes-Benz इंडिया अपनी नई पीढ़ी की लंबी-व्हीलबेस (LWB) E-Class

Anjali Soni
Published on: 6 Sept 2025 7:10 AM IST
Mercedes E-Class LWB Offer
X

Mercedes E-Class LWB Offer(photo-social media)

Mercedes E-Class LWB Offer: Mercedes-Benz इंडिया अपनी नई पीढ़ी की लंबी-व्हीलबेस (LWB) E-Class की पहली एनिवर्सरी बनाने वाला है। हाल ही में हुए GST काउंसिल के सुधारों के बाद, मर्सिडीज ने भारत में ई-क्लास की कीमत कम कर दी है। इस दौरान कई कारों की कीमत कम हुई है, जिसमें से एक Mercedes-Benz भी शामिल है, Mercedes E-Class LWB में खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। चलिए इसकी नई कीमत पर नजर डालते हैं।

GST सुधार के बाद कार की कीमत में कटौती

बड़े पैसेंजर वाहनों पर पहले 45-50% तक GST लगाया जाता था। इसके परिणामस्वरूप, E-Class पहले की तुलना में 5.2 लाख तक सस्ती हो गई है। Mercedes E-Class LWB के E200 पेट्रोल वर्जन की कीमत 78.5 लाख रुपये, E220d डीजल वर्जन की कीमत 80.5 लाख रुपये और E450 4MATIC AMG Line वर्जन की कीमत 91.7 लाख रुपये रह गई है।

नए कलर में होगी लॉन्च

इस मॉडल की पहली सालगिरह मनाने के लिए, मर्सिडीज ने एक नया Verde Silver कलर ऑप्शन लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह नया कलर ऑप्शन और कीमत में कटौती, भारतीय ग्राहकों के बीच E-Class की मांग बढ़ जाएगी। E-Class LWB को ड्राइवर-चालित लग्जरी सेडान के रूप में लॉन्च किया गया है, जिसमें पीछे की सीट के आराम पर ज्यादा फोकस किया गया है। इसमें रिक्लाइनिंग रियर सीटें, एक्सटेंडेबल जांघ सपोर्ट, पिलो, सनब्लाइंड और एक डुअल-स्क्रीन MBUX सुपरस्क्रीन सेटअप शामिल है। बर्मेस्टर 4D सराउंड साउंड सिस्टम के साथ डॉल्बी एटमॉस, एंबिएंट लाइटिंग और एक पैनोरमिक सनरूफ भी उपलब्ध है। सेफ्टी के लिए इसमें 8 एयरबैग (जिसमें एक सेंटर एयरबैग भी शामिल है), ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट और मर्सिडीज का PRE-SAFE सिस्टम शामिल है।

इंजन

भारत में इसे तीन इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें सभी बेहतर दक्षता के लिए माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक से कम हैं। इसका 2.0L पेट्रोल (E200) इंजन 204 hp की पावर, 2.0L डीजल (E220d) इंजन 197 hp की पावर और 3.0L पेट्रोल (E450 AMG Line) का इंजन 381 hp की पावर जनरेट पैदा है। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव भी दिया गया है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Anjali Soni

Anjali Soni

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!