TRENDING TAGS :
Kia Car Offer Price: Kia की कारों की कीमत हुई कम, 4.48 लाख तक कम हुई प्राइस
Kia Car Offer Price: वाहन निर्माता किआ की ओर से भारतीय बाजार में एसयूवी से लेकर एमपीवी
Kia Car Offer Price(photo-social media)
Kia Car Offer Price: वाहन निर्माता किआ की ओर से भारतीय बाजार में एसयूवी से लेकर एमपीवी के कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री होती है। निर्माता की ओर से बिक्री के लिए ICE से लेकर EV सेगमेंट में कई वाहनों को उपलब्ध किया जाता है। निर्माता की ओर से जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद अपनी कारों की कीमत बेहद कम हुई है। चलिए। किआ की कारों कितनी कीमत कम हुई है सभी पर नजर डालते हैं।
Kia ने कम की कीमत
Kia की ओर से अपनी कारों की कीमत को बेहद कम किया गया है। ऐसा जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद किया है। जिससे लोगों को लाखों रुपये तक की बचत देखने को मिलने वाली है। Kia ने अपनी सभी कारों की कीमत कम की है। निर्माता की ओर से कीमत कम करने के बाद सबसे ज्यादा बचत Kia Carnival देखने को मिल रही हैं। Kia Sonet की कीमत करीब 1.65 लाख रुपये कम हुई है, वहीं Seltos की कीमत में 75 हजार रुपये कम हुई है। Kia Carnival की कीमत में सबसे ज्यादा 4.48 लाख रुपये कम किए गए है।
जानें इसके नई कीमतें
जीएसटी में बदलाव के बाद घोषित की गई कीमतों को 22 सितंबर से लागू किया जाने वाला है। केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि वाहनों पर लगने वाली जीएसटी की स्लैब को बदल दिया गया है। जिसके बाद कई वाहनों की कीमत कम हुई है, ऑडी के अलावा भी कई और निर्माता अपनी कारों की कीमतों में बदलाव किए गए है। इनमें Mercedes Benz, Audi, Hyundai, Tata, Mahindra, Skoda, Toyota, Nissan, MG जैसी कंपनी ने भी कीमत कम की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!