TRENDING TAGS :
Airtel Network Down Problem: देशभर में Airtel नेटवर्क हुआ डाउन, इंटरनेट सर्विस हुई बंद
Airtel Network Down Problem: Airtel नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले तमाम ग्राहकों को इस समय नेटवर्क से जुडी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Airtel Network Down Problem(photo-social media)
Airtel Network Down Problem: Airtel नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले तमाम ग्राहकों को इस समय नेटवर्क से जुडी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज सोमवार दाेपहर कई यूजर्स ने कंप्लेंट दी कि वो कॉल नहीं कर पा रहे, वहीं इंटरनेट भी बंद हो गया है। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स इस समस्या को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे है, 3600 के करीब लोग परेशान हुए, उन्हें कॉल करने और इंटरनेट चलाने में दिक्कत हुई। कंपनी ने इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कोई भी सुचना शेयर नहीं की है।
नेटवर्क नहीं मिलने पर परेशान हुए लोग
करीब 71 फीसदी यूजर्स को कॉल करने में इस समय परेशानी हुई है। 15 फीसदी ने इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी शिकायत की है। करीब 14 फीसदी लोगों ने कहा कि उनके एयरटेल नंबर पर सिग्नल नहीं शो नहीं हो रहे है। अभी यह तो सामने नहीं आया है कि किन इलाकों में ऐसा हुआ है परन्तु इसमें कई लोग परेशान हुए है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया ट्वीट
एयरटेल नेटवर्क नहीं चलने से परेशान यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस बात को शेयर किया है। एक यूजर ने लिखा कि क्या दिल्ली में Airtel नेटवर्क डाउन है? मुझे 1 घंटे से कॉल करने में दिक्कत हो रही है, न तो कॉल जा रही है और न आ रही है।" एक अन्य यूजर ने @Airtel_Presence और @airtelindia को टैग करते हुए लिखा कि "Airtel की सेवाएं पूरी तरह से बंद हैं। सभी यूजर्स ने अपनी परेशानी शेयर की है, जिस पर कंपनी का कोई भी ऑफिसियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है।
देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी
एयरटेल देश की पंसदीदा टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर है सर्विस में किसी तरह की दिक्कत लोगों को परेशान कर सकते है। नेटवर्क डाउन होने से उन लोगों को ज्यादा दिक्कत जिनके पास सिर्फ एयरटेल नेटवर्क उपलब्ध है। साथ ही एयरटेल में आपको हमेशा यह परेशानी देखने को मिलती है, कभी कभी इस परेशानी का सामना करना पड़ जाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!