×

Jio Network Down In Rajasthan: राजस्थान में हुई जियो सर्विस डाउन, करोड़ों यूजर्स घंटो तक हुए परेशान

Jio Network Down In Rajasthan: रिलायंस जियो सिम इस समय सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले नेटवर्क में से एक है, ऐसे में इसका नेटवर्क जाना लोगो के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।

Anjali Soni
Published on: 7 July 2025 10:33 AM IST
Jio Network Down In Rajasthan
X

Jio Network Down In Rajasthan(photo-social media)

Jio Network Down In Rajasthan: रिलायंस जियो सिम इस समय सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले नेटवर्क में से एक है, ऐसे में इसका नेटवर्क जाना लोगो के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। हाल ही में जियो का मोबाइल नेटवर्क रविवार रात एकदम से बंद हो गया, जिससे प्रदेशभर में करोड़ों मोबाइल यूजर्स को परेशानी हुई। करीब साढ़े आठ बजे कॉल कनेक्टिविटी बंद हो गई। यूजर्स न तो कॉल कर पा रहे थे और न ही इंटरनेट चला पा रहे थे। जो लोग 5जी नेटवर्क से जुड़े है उन्हें इस परेशानी का सामना करना पड़ा।

जानें इसका कारण

गुजरात में कोर कनेक्टिविटी में आई तकनीकी प्रॉब्लम से टीम में तत्काल सुधार के लिए काम तो शुरू किया, लेकिन इसका असर एक घंटे से ज्यादा तक रहा। इस बात को लेकर यूजर्स बेहद परेशान हुए, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी शेयर की है। यूजर्स ने बताया कि चाहकर भी जिओ के कस्टमर केयर से संपर्क नहीं कर पाए। एक घंटे बाद धीरे-धीरे नेटवर्क आना शुरू हुए, कुछ यूजर्स को अपने काम को लेकर परेशानी हुई, वह अपने काम को नहीं कर पाएं। इसपर कंपनी ने कोई भी ऑफिसियल जानकारी शेयर नहीं की है।

इन यूजर्स को हुई परेशानी

राजस्थान में रिलायंस जिओ के यूजर्स की संख्या 2 करोड़ 66 लाख है। जिसके चलते 5जी नेटवर्क से जुड़े यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ा। कस्टमर केयर ने सिर्फ लोगों को “डिवाइस को रीस्टार्ट करें या एयरप्लेन मोड टॉगल करें” की सलाह शेयर की। सोशल मीडिया पर यह इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story