TRENDING TAGS :
झूठी हमदर्दी नहीं चाहिए..., फतेहपुर मामले पर मायावती के बयान पर एआईएमआईएम नेता ने दी नसीहत
Fatehpur Mandir Maqbara Vivad: एआईएमआईएम नेता आसिम वकार ने बसपा अध्यक्ष के पोस्ट पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें फतेहपुर मामले पर सच बोलना चाहिए और मुसलमानों के पक्ष में कड़ा भी होना चाहिए।
Fatehpur Mandir Maqbara Vivad
Fatehpur Mandir Maqbara Vivad: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में सदियों पुराने मकबरे को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। जनपद से लेकर राजधानी तक यह मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। वहीं इस मामले में बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती द्वारा किये गये पोस्ट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता आसिम वकार ने तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने बसपा मुखिया पर हमला बोलते हुए कहा कि आपकी झूठी हमदर्दी की मुसलमानों को जरूरत नहीं है। यह मकबरे और मंदिर का मामला नहीं है बल्कि जमीन कब्जाने का मामला है।
एआईएमआईएम नेता आसिम वकार ने बसपा अध्यक्ष के पोस्ट पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें फतेहपुर मामले पर सच बोलना चाहिए और मुसलमानों के पक्ष में कड़ा भी होना चाहिए। लेकिन अगर वह सच नहीं बोल सकती हैं तो फिर आपको चुप ही रहना चाहिए। यह ही बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि फतेहपुर में मकबरा या फिर मंदिर का विवाद है ही नहीं बल्कि यह अवैध रुप से नवाब अब्दुल समद के मकबरे पर कब्जे का मामला है। आपको मुस्लिमों के पक्ष में मजबूती के साथ खड़ा होना चाहिए और सच बोलना चाहिए। अगर आप अवैध को अवैध नहीं कह सकते हैं तो फिर खामोश ही रहिए। यही आपके लिए बेहतर होगा। आपकी झूठी हमदर्दी मुसलमानों को नहीं चाहिए।
बसपा प्रमुख ने की मामले को गंभीरता से लेने की मांग
बसपा सुप्रीमो मायावती ने फतेहपुर मंदिर और मकबरे के विवाद की घटना को सरकार से गंभीरता से लेने की मांग की थी। बसपा अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में मंदिर और मकबरा को लेकर चल रहे विवाद पर सरकार को किसी भी वर्ग को कोई भी कदम नहीं उठाने देना चाहिये। जिससे कि जनपद में साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो जाये और भाईचारा व सद्भाव भी बिगड़े। मायावती ने इस मामले पर सरकार को गंभीरता के साथ कड़े कदम उठाने की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!