नाजायज फायदा नहीं उठाउंगा...माफ कर दीजिए, आकाश आनंद के ससुर ने की मायावती से विनती

Ashok Siddharth: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती से भतीजे आकाश आनंद के ससुर पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने माफी मांगी है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 6 Sept 2025 3:50 PM IST
Ashok Siddharth apologized to BSP chief Mayawati
X

Ashok Siddharth apologized to BSP chief Mayawati

Ashok Siddharth apologized to BSP chief Mayawati: उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती से भतीजे आकाश आनंद के ससुर पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए क्षमा याचना की है। साथ ही विनती की है कि उन्हें दोबारा पार्टी में शामिल कर लिया जाए।

बसपा के पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सबसे पहले पार्टी प्रमुख मायावती को चरण स्पर्श लिखा है। इसके बाद पूर्व सांसद ने लिखा कि पार्टी के कार्य के दौरान ’जाने-अनजाने’ और गलत लोगों के बहकावे में आने के कारण मुझसे जो भी गलतियां हो गयीं। उन सभी गलतियों के लिए वह बसपा अध्यक्ष से हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं।

नाजायज फायदा नहीं उठाऊंगा

पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने पोस्ट में आगे विनम्र निवेदन करते हुए माफ करने का अनुरोध किया है। उन्होंने लिखा कि वह कभी इस तरह की गलतियां नहीं करेंगे। साथ ही पार्टी के नियमों का अनुपालन करेंगे। पार्टी अनुशासन में ही रहकर वह सभी काम करेंगे। उन्होंने लिखा कि बसपा प्रमुख ने कई कष्ट झेलकर, पूरी जिंदगी, देश के करोड़ों दलितों और उपेक्षित वर्गों के हित व कलयाण के लिए संमर्पित की है। उनके पोस्ट में सबसे ज्यादा प्रमुख बात यह रही कि उन्होंने लिखा कि वह अपनी रिश्तेदारी का कोई भी नाजायज फायदा नहीं उठायेंगे।

दोबारा पार्टी में लेने का आग्रह

पोस्ट में अशोक सिद्धार्थ ने लिखा कि बसपा के महाराष्ट्र के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संदीप ताजने और फिरोजाबाद निवासी हेमंत प्रताप या फिर यूपी के जिन भी लोगों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया। वह उन्हें वापस लेने के लिए कभी भी कोई सिफारिश नहीं करेंगे। पोस्ट के अंत में पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने बसपा मुखिया मायावती से क्षमा याचना के साथ ही पार्टी में दोबारा शामिल ने का आग्रह किया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!