TRENDING TAGS :
Aligarh News: खेरेश्वर मंदिर विवाद: समिति ने मांगी माफी, भविष्य में ऐसे आयोजन न करने का संकल्प
Aligarh News: समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि विराट मेला देव छठ 2025 के समापन कार्यक्रम के बाद की जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रही है, उनमें कुछ इस वर्ष की हैं और कुछ पुराने वर्षों की।
खेरेश्वर मंदिर (photo: social media )
Aligarh News: श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन धीरज पैलेस में किया गया। समिति अध्यक्ष गेहराज सिंह ने बताया कि विराट मेला देव छठ 2025 का भव्य समापन 7 सितंबर को रात्रि 10 बजे हुआ। पूरे मेले में सभी कार्यक्रम भव्य रूप से हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुए। सभी आयोजकों, प्रायोजकों को सम्मानित किया गया।
समिति महामंत्री ऋषि ओम शर्मा ने प्रशासन के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, नगर निगम के कर्मियों एवं अन्य सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। समिति कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने सभी सदस्यों के बीच पूरे मेले का आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया तथा मंदिर में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा हुई।
श्री खेरेश्वर धाम मंदिर को भव्य कॉरिडोर बनाने का कार्य समाजसेवी सुमित सर्राफ द्वारा युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है, जो अब भव्य रूप ले चुका है। पूरी समिति द्वारा समाजसेवी सुमित सर्राफ की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई, जिससे खेरेश्वर धाम मंदिर व स्वामी हरिदास जी महाराज की जन्मस्थली का नाम पूरे विश्व में विख्यात हो।
शिकायत समिति द्वारा पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र
अंत में समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि विराट मेला देव छठ 2025 के समापन कार्यक्रम के बाद की जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रही है, उनमें कुछ इस वर्ष की हैं और कुछ पुराने वर्षों की। जिसकी शिकायत समिति द्वारा पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर की जा चुकी है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। समिति द्वारा इसका खंडन किया गया है तथा संयोजक से लिखित में माफीनामा ले लिया गया है कि भविष्य में ऐसे कार्यक्रम नहीं होंगे।
समिति अध्यक्ष गेहराज सिंह ने सभी सनातनियों से क्षमा मांगते हुए कहा कि आगे इस प्रकार के कार्यक्रम की स्वीकृति नहीं दी जाएगी।
इस अवसर पर गेहराज सिंह (अध्यक्ष), ऋषि ओम शर्मा (महामंत्री), देवेंद्र सिंह चौहान (कोषाध्यक्ष), सूबेदार डीएस चौहान (ऑडिटर), गौरव अग्रवाल राधे, ऋषि शर्मा, पंकज धीरज, प्रहलाद गिरी, अनंत गिरी, राकेश शर्मा, छोटेलाल शर्मा, अशोक तोमर, धर्मेंद्र राघव, अमन गिरी, नित्तो ठेकेदार आदि मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!