TRENDING TAGS :
Aligarh News: ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर के खिलाफ भाकियू भानु का विरोध, मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन
Aligarh News: जिले के युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने बिजली विभाग पर ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि, "जब गांवों में स्मार्ट शिक्षा, स्मार्ट सड़क और स्मार्ट स्वास्थ्य सेवा नहीं है, तो स्मार्ट मीटर क्यों?"
ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर के खिलाफ भाकियू भानु का विरोध, मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन (Photo- Newstrack)
Aligarh News: लोधा क्षेत्र के गांव जिरोली डोर में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु) की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता कृष्णकांत सिंह ने की, जबकि संचालन ठाकुर देवराज सिंह ने किया। इसमें जिले के युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने बिजली विभाग पर ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि, "जब गांवों में स्मार्ट शिक्षा, स्मार्ट सड़क और स्मार्ट स्वास्थ्य सेवा नहीं है, तो स्मार्ट मीटर क्यों?"
उन्होंने साफ कहा कि गांवों में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने दिए जाएंगे। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जबरन मीटर लगाए गए, तो मुख्य अभियंता के कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि किसानों को फसल की सिंचाई के लिए लगातार बिजली की आवश्यकता है। उन्होंने मांग की कि सारसौल फीडर से रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
पंचायत में पहुंचे अवर अभियंता (JE) संतोष कुमार शर्मा को मुख्य अभियंता पंकज अग्रवाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें किसानों की समस्याओं का विस्तृत उल्लेख किया गया।
इस कार्यक्रम में सैकड़ों किसान मौजूद रहे। प्रमुख नामों में सुमित ठाकुर (प्रदेश मीडिया प्रभारी), हर्ष कुमार उर्फ कालू ठाकुर (मंडल उपाध्यक्ष), राजकुमार सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष), वीरपाल सिंह (जिला प्रभारी), प्रमोद गौड़, हिमांशु पंडित, प्रदीप प्रधान, नखलेशर शर्मा समेत अन्य किसान नेता उपस्थित रहे।
यह विरोध गांवों में डिजिटल निगरानी और बढ़ते बिजली बिलों के डर को दर्शाता है। भाकियू भानु का यह रुख आने वाले समय में ग्रामीण आंदोलन का कारण बन सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!