TRENDING TAGS :
Amethi News: अमेठी में पुलिस ने अंतर्जनपदीय डकैत गैंग का किया भंडाफोड़, पांच डकैत गिरफ्तार
Amethi News: अमेठी पुलिस ने अंतरजनपदीय डकैत गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच अपराधियों को हथियार, नकदी और चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है।
Amethi News
Amethi News: अमेठी पुलिस ने सोमवार को एक अंतर्जनपदीय डकैत गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच डकैतों को बाइक, तमंचे, बांका और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए गिरोह के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।पुलिस अधीक्षक अमेठी, अपर्णा रजत कौशिक ने सोमवार को बताया कि अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस मौजूद थी, तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उसरहा से अहोरवा भवानी जाने वाले मार्ग पर कुछ व्यक्ति चोरी और डकैती की योजना बना रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर वहां मौजूद तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया, जबकि दो व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों ने पूछताछ में अपने नाम क्रमशः इमरान पुत्र मोहम्मद इबरार निवासी खैराना, थाना महाराजगंज, जनपद रायबरेली; मोहम्मद अरबाज पुत्र बादशाह खान निवासी दिलावलगढ़, मजरा आज़ादपुर, थाना इन्हौना, जनपद अमेठी; तथा सलमान पुत्र अकबर अली निवासी खैराना, थाना महाराजगंज, जनपद रायबरेली बताए।तलाशी के दौरान इमरान के कब्जे से एक बैग में एक बांका और ₹200 नकद, मोहम्मद अरबाज के कब्जे से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस (12 बोर), तथा सलमान के कब्जे से एक हथौड़ी, एक पेचकस, एक प्लास और ₹200 नकद बरामद हुए।
भागे हुए व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ करने पर इमरान ने उनके नाम सद्दाम पुत्र कल्लू, निवासी खैराना, थाना महाराजगंज, जनपद रायबरेली; और मंगा पासी, निवासी सांगीपुर, थाना मोहनगंज, जनपद अमेठी बताए।इमरान ने बताया कि यही दोनों व्यक्तियों ने उन्हें चोरी और डकैती करने के लिए बुलाया था। अपाचे मोटरसाइकिल संख्या UP 36 D 5504 को इमरान ने सद्दाम के साथ मिलकर ग्राम रानीगंज, प्रेमगढ़, जगदीशपुर, अमेठी से चोरी किया था।
तीनों अभियुक्तों ने बताया कि वे सभी मिलकर रेकी करके गैंग बनाते हैं और चोरी व डकैती की घटनाएं अंजाम देते हैं। इमरान ने यह भी बताया कि उसने सद्दाम के साथ मिलकर 4 सितंबर को सहादतगंज, जनपद अयोध्या, चौकी के पास फ्लाईओवर से एक अल्टो कार (संख्या UP 70 Z 5572) चोरी की थी, जिसका नंबर बदलकर सभी ने मिलकर ग्राम कोटवा सड़क, रामसनेही घाट, बाराबंकी से बकरियां चुराई थीं।
इसके अतिरिक्त अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने पुराना चौराहा, हुसैनाबाद, थाना लोनी कटरा, जनपद बाराबंकी; तथा ग्राम पलिया जगमोहन, इनायतनगर, अयोध्या से भी बकरियां चोरी की थीं।वे सभी चोरी की गई बकरियों को अल्टो कार से मेहताब पुत्र फाजिल, निवासी सातनपुरवा, थाना शिवरतनगंज, जनपद अमेठी के घर पर ले जाते थे। वहां से बकरियों को मुन्ना उर्फ चिकवा पुत्र शेर मोहम्मद, निवासी शेखनगांव, थाना इन्हौना, जनपद अमेठी को बेच देते थे। मुन्ना बकरियों को काटकर मांस बेचता था, और बिक्री से प्राप्त पैसों को सभी आपस में बांट लेते थे।
अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने अपने दोनों साथियों, मेहताब और मुन्ना उर्फ चिकवा को मठ नहर पुलिया पर रुकने को कहा था। पुलिस जब वहां पहुंची, तो दोनों को हिरासत में ले लिया गया। तलाशी में मेहताब के पास से ₹2,000 नकद और मुन्ना के पास से ₹3,000 नकद बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने बताया कि ये पैसे चोरी की गई बकरियों के मांस की बिक्री से बचे हुए हैं।थाना शिवरतनगंज पुलिस द्वारा मौके से पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।दो आरोपियों को पुलिस अभी खोज रही है।वांछित अभियुक्तों में सद्दाम पुत्र कल्लू निवासी खैराना थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली। मंगा पासी निवासी सांगीपुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी शामिल है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!