TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ पुलिस ने बाइक चोर गिरोह पकड़ा, तीन बदमाश गिरफ्तार, नौ मोटरसाइकिलें बरामद
Meerut News: मेरठ में नौचन्दी पुलिस ने इंटरस्टेट बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया। तीन बदमाश गिरफ्तार, नौ मोटरसाइकिलें बरामद, मास्टरमाइंड सलमान उर्फ बिल्लौरी काबू।
Meerut News
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं का राज आखिरकार खुल ही गया। नौचन्दी थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इंटरस्टेट वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर चोरी की कुल नौ मोटरसाइकिलें बरामद कीं। बरामद गाड़ियों में हीरो स्प्लेंडर प्लस, पैशन प्रो और टीवीएस फ्रीडम जैसे लोकप्रिय मॉडल शामिल हैं।
अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की अगुवाई कर रहे थाना नौचंदी प्रभारी निरीक्षक ईलम सिंह के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बदमाशों में गिरोह का मास्टरमाइंड सलमान उर्फ बिल्लौरी भी शामिल है, जो अपराध जगत में पहले से ही कुख्यात नाम माना जाता है। उसके खिलाफ मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर और दिल्ली के थानों में चोरी, लूट, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट तक के मामले दर्ज हैं। उसके साथियों साबिर और नूर आलम का भी लंबा आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है।
पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे बाजारों और मोहल्लों में खड़ी मोटरसाइकिलों को टोहते रहते थे। मौका मिलते ही बाइक का लॉक तोड़कर फरार हो जाते थे। बाद में इन गाड़ियों को कबाड़ियों और भोले-भाले ग्राहकों को सस्ते दामों पर बेचकर अपना खर्चा चलाते थे। गिरोह खासतौर पर दिल्ली और वेस्ट यूपी के इलाकों में सक्रिय था।नौचन्दी पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से पुलिस की नजर में था और रविवार को मुखबिर की पक्की सूचना पर दबिश देकर तीनों को नौचन्दी ग्राउंड के पास से दबोचा गया।
पुलिस अब बरामद मोटरसाइकिलों का मिलान अन्य थानों में दर्ज चोरी के मुकदमों से कर रही है।एसएसपी ने इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता बताया है। पुलिस का दावा है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से मेरठ और आसपास जिलों में बाइक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!