TRENDING TAGS :
Lucknow News: अंसल API के खिलाफ FIR दर्ज होने का सिलसिला जारी! NCLAT भी आज सुनाएगा फैसला, 5 हजार आवंटियों को मिल सकती है राहत
Lucknow News: लखनऊ के सुशांत गोल्फ़ सिटी थाने में अंसल के खिलाफ 3 और मुकदमे दर्ज हो गए हैं।
Lucknow News (फोटो- सोशल मीडिया)
Lucknow News: अंसल API के खिलाफ पीड़ितों की ओर से लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराने का सिलसिला रुकने के नाम नहीं ले रहा है। एक ओर मंगलवार को NCLAT आज अंसल की हाईटेक टाउनशिप को लेकर अपना फैसला सुनाने वाला है तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के सुशांत गोल्फ़ सिटी थाने में अंसल के खिलाफ 3 और मुकदमे दर्ज हो गए हैं। बताया जाता है कि लखनऊ में हर सप्ताह आधा दर्जन से अधिक मुकदमे अंसल के खिलाफ दर्ज हो रहे हैं। हालांकि, अभी सभी की नजर NCLAT के मंगलवार को होने वाले फैसले पर बनी हुई है। इस फैसले के बाद अंसल के 5 हजार आवंटियों को राहत मिल सकती है।
36.61 लाख की ठगी का लगाया आरोप, दर्ज हुई FIR
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल API के खिलाफ पीड़ितों में 36.61 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में 3 लोगों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ितों का आरोप है कि अंसल की ओर से प्लॉट और फ्लैट देने के नाम पर लाखों रुपये हड़पे गए लेकिन रकम लेने के बाद भी न तो प्लॉट दिया गया और न ही फ्लैट। इतना ही नहीं, पैसे वापस मांगने पर धमकी भी दी गयी। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
NCLAT के फैसले से 5 हजार आवंटियों को मिल सकती है राहत
आपको बता दें कि मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी हाईटेक टाउनशिप को लेकर NCLAT की ओर से फैसला सुनाया जाएगा। बताया जाता है कि कोर्ट अंसल कंपनी से दिवालिया घोषित करने के आदेश पर रोक लगाने के साथ ही थर्ड पार्टी को टाउनशिप को विकसित करने का आदेश दे सकती है, जिसके बाद अंसल API के करीब 5 हजार आवंटियों को बड़ी राहत मिल सकती है। आपको बता दें कि NCLT ने बीते 24 फरवरी को अंसल कम्पनी को दिवालिया घोषित कर दिया था, जिसके बाद इस कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए LDA ने NCLAT का दरवाजा खटखटाया था। अपीलीय न्यायाधिकरण ने बीते 25 अप्रैल को सुनवाई के बाद NCLT के आदेश पर रोक लगाते हुए 20 मई यानी आज सुनवाई की तारीख निश्चित की थी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge