TRENDING TAGS :
जन स्वाभिमान दिवस पर अनुप्रिया पटेल ने किया आह्वान: पार्टी को प्रदेश में नंबर वन बनाना है, जातिगत जनगणना का समर्थन
Dr Sonelal Patel Birth Anniversary: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल ने शुरू से ही जातिगत जनगणना का समर्थन किया है, जो डॉ. सोनेलाल पटेल का सपना था। केंद्र सरकार ने इस दिशा में कदम उठाकर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सपनों को साकार किया है।
Photo-News Track, Anupriya Patel
Dr Sonelal Patel Birth Anniversary: राजधानी में यशकाई डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती को जन स्वाभिमान दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में अपना दल (एस) ने सामाजिक न्याय, जातिगत जनगणना और वंचित समाज के उत्थान के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया। इस अवसर पर पार्टी ने अपनी योजनाओं और कार्यों के जरिए डॉ. पटेल के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।
जातिगत जनगणना को लेकर अहम घोषणा
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने संबोधन में जातिगत जनगणना के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि अपना दल ने शुरू से ही जातिगत जनगणना का समर्थन किया है, जो डॉ. सोनेलाल पटेल का सपना था। केंद्र सरकार ने इस दिशा में कदम उठाकर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सपनों को साकार किया है। जातिगत जनगणना समाज को जोड़ने का कदम है, जो वंचित समुदायों के वास्तविक हालात को सामने लाएगी। वहीं उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पार्टी के सिद्धांतों से न भटकें और उत्तर प्रदेश में अपना दल (एस) को नंबर एक पार्टी बनाने का संकल्प लें।
आशीष पटेल ने जताई सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्धता
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि उनका दल किसी भी षड्यंत्र से डरने वाला नहीं है और वंचित समाज के उत्थान के लिए वे हमेशा संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए हमारी पार्टी ने कई अहम कदम उठाए हैं, जैसे चार इंजीनियरिंग कॉलेजों का नाम महापुरुषों के नाम से रखना। अब हम अम्बेडकरनगर इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम छत्रपति साहू जी के नाम से प्रस्तावित कर रहे हैं।
बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस दौरान कार्यक्रम में कई नई नियुक्तिया और जॉइनिंग भी हुई। राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और बलरामपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष सहित कई अन्य नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ अपना दल (एस) की सदस्यता ली। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जाटव आरपी गौतम, राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह, महिला आयोग सदस्य अर्चना पटेल, राज्य मंत्री रेखा पटेल सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!