Auraiya News: औरैया में अवैध कब्जों पर बड़ी कार्रवाई, 115 अतिक्रमण हटाए गए

Auraiya News:इस अभियान का उद्देश्य वर्षों पुराने भूमि विवादों और आपसी झगड़ों का निपटारा करना था।

Ashraf Ansari
Published on: 19 Sept 2025 9:54 AM IST
Auraiya News: औरैया में अवैध कब्जों पर बड़ी कार्रवाई, 115 अतिक्रमण हटाए गए
X

औरैया में अवैध कब्जों पर बड़ी कार्रवाई  (photo: social media )

Auraiya News: औरैया जिले में चल रहे ‘मिशन समाधान’ अभियान के तहत राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीमों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि से 115 अवैध कब्जों को हटाया। इस अभियान का उद्देश्य वर्षों पुराने भूमि विवादों और आपसी झगड़ों का निपटारा करना था। प्रशासन का कहना है कि इन मामलों का निस्तारण पूरी पारदर्शिता और नियमों के साथ किया गया है। लंबे समय से अटके विवादों के समाधान से आमजन को बड़ी राहत मिली है और सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराकर जनहित में उपयोग का रास्ता साफ हुआ है।

प्रशासन के द्वारा कार्यवाही अजीतमल और बिधूना तहसीलों में की गई। तहसील औरैया क्षेत्र के उमरी, सेहद, बूददानाना, विरसिंहपुर, गौरी गंगाप्रसाद, भैरुपुर, क्योटरा, नरोटमपुर, औरैया कोठी दासपुर, धौरेरा, कस्बा खानपुर, निगड़ा, करमपुर, बखरिया, मिहौली, दासपुर और रामपुर बिहारी सहित विभिन्न गांवों में कुल 34 पुराने मामलों का समाधान किया गया।

वहीं, तहसील बिधूना के मबहादासपुर, डमरपुर, याकूबपुर, बेला, कैथावा, बल्लपुर राजपुर, बैवहा, कुदरकोट, बीबीपुर, कालाबोध, इकखरा, रामपुर खास, पुठा, पखनगोई, फैजुल्लापुर, कटिका, भटपुरा, पूर्वादानशाह, फतेहपुर, बहादुरपुर, सहार, डोडापुर, हरपुरा, सौरहा, दिनयामत, बढऩपुर, बरीयारेमऊ, बडशाहपुर, ठाकुर गांव, भैसोड़ी, मुरगिहा, गुलरिहा, असेनी, पाटा, हरबंदपुर और अवावर कनमठ समेत कई गांवों में कुल 57 मामलों का निस्तारण हुआ। इन मामलों में आवासीय पट्टों, चकमर्ग, चकरोड, नाली, तालाब और बंजर भूमि से जुड़े विवादों को चिन्हित कर अवैध कब्जे हटाए गए।

इसी प्रकार, तहसील अजीतमल के बहादुरपुर ऊंचा, चांदपुर, हैदरपुर, पूठा, अकबरपुर, टडवा बिखू, बरीपुरा, हाफिजपुर, एलीनगर, बेरी कपरिया, सलैया, अमावता और अयाना गांवों में 24 वर्षों पुराने मामलों का निस्तारण किया गया। यहां भी चकमर्ग, तालाब, नाली और खेल मैदान जैसी सरकारी भूमियों को कब्जा मुक्त कराया गया।

अभियान से जनता को सीधा लाभ

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अविनाश चंद्र मोर्य ने स्वयं कई स्थलों का दौरा कर कार्रवाई की निगरानी की और कहा कि इस अभियान से जनता को सीधा लाभ मिलेगा। ‘मिशन समाधान’ के जरिए अब तक सैकड़ों परिवारों के वर्षों पुराने झगड़ों का पटाक्षेप हुआ है और भविष्य में भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!