TRENDING TAGS :
Auraiya News: बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Auraiya News: मृतक अरविंद पाल पासईपुर गांव के रहने वाले थे और बतौर लाइनमैन अपनी ड्यूटी निभा रहे थे।
Auraiya News
Auraiya News: जिले के असैनी लाइन पर बीती शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया। 33 केवी लाइन पर इंसुलेटर और ब्रेकर बदलने का काम चल रहा था, तभी करंट लगने से लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के गांव में मातम पसरा हुआ है और परिवार के लोगों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
मृतक अरविंद पाल पासईपुर गांव के रहने वाले थे और बतौर लाइनमैन अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अरविंद खंभे पर चढ़कर काम कर रहे थे, तभी अचानक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। तेज करंट लगने से उनका शरीर बुरी तरह झुलस गया और वे नीचे गिर पड़े। साथी कर्मचारियों ने उन्हें आनन-फानन में भोगनगगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान अरविंद की मौत हो गई।
मौत की खबर सुबह गांव पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। गुस्साए परिजन शव लेकर केसपुर पावरहाउस पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि हादसे के लिए बिजली विभाग पूरी तरह जिम्मेदार है। परिजनों ने मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग रखी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। सूचना मिलते ही विधायक गुढ़िया कटेरिया और सीओ अशोक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की। बातचीत के बाद समझौता हुआ कि बिजली विभाग मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देगा और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दिलाई जाएगी।
इसके बाद परिजन शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने को राजी हुए। अरविंद पाल अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं 15 वर्षीय कामिनी, 9 वर्षीय अनुराग और 3 साल की जिया। पिता की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव और आसपास के लोग परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं, लेकिन सभी की जुबान पर यही सवाल है कि आखिर कब तक बिजली विभाग की लापरवाही से गरीब लाइनमैन अपनी जान गंवाते रहेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



