TRENDING TAGS :
Ayodhya News: संपूर्ण समाधान दिवस में 141 शिकायतें, जिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई के दिए निर्देश
Ayodhya News: अयोध्या में संपूर्ण समाधान दिवस में 141 शिकायतें आईं, जिनमें भूमि, राजस्व और पेंशन से संबंधित मामलों का जिलाधिकारी ने समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए।
Ayodhya News
Ayodhya News: अयोध्या जिले में जिलाधिकारी निखिल टीका राम फुडे की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 141 शिकायतें आईं। इनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। सबसे अधिक शिकायतें भूमि और राजस्व से संबंधित थीं।जिलाधिकारी के आने की जानकारी मिलने के बाद फरियादियों की काफी भीड़ लगी रही। जिलाधिकारी लगभग दो घंटे की देरी से करीब 12 बजे समाधान दिवस में पहुंचे।
मुख्य शिकायतें और कार्रवाई
बैती कला: रामवती पत्नी काली प्रसाद ने शिकायत की कि ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि गाटा संख्या 20ख पर राम अनुज ने अवैध कब्जा कर निर्माण किया है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैदौली: देवी शंकर पांडेय ने बताया कि पड़ोसी गांव नदरौली में उनकी भूमि गाटा संख्या 103 और 105 पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैतीकला: कुसुम सिह ने शिकायत की कि उनकी भूमि गाटा संख्या 742 के संबंध में नक्शा दुरुस्तीकरण का वाद जिला राजस्व अधिकारी के पास विचाराधीन है। दीवानी न्यायालय से स्थगन आदेश भी है। फिर भी गांव के विपक्षी दबंगई से उनकी भूमि पर मिट्टी की पटाई करने का प्रयास कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच और निस्तारण का आदेश दिया।
रामपुर परेई: लक्ष्मी देवी ने वृद्धा पेंशन न मिलने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को जांच और पेंशन दिलाने का निर्देश दिया।
जेरुआ: हरिओम पांडेय ने बताया कि जलालपुर माफी में प्रयागराज हाईवे के किनारे स्थित उनके दुकान के सामने जल निकासी नाले में गंदा पानी जमा हो जाता है, जिससे दुकान खोलना मुश्किल हो रहा है। जिलाधिकारी ने नाली और जल निकासी के उचित प्रबंध के निर्देश दिए।
बालापुर: राम सुरेश ने जनसुनवाई शिकायत पोर्टल पर किए गए निस्तारण में फर्जी हस्ताक्षर की शिकायत की। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जांच और सही निस्तारण करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण का दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुशील बनियान, एसडीएम श्रेया, तहसीलदार दिनेश कुमार, सीओ पीयूष पाल सहित अन्य जिला और तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


