TRENDING TAGS :
Ayodhya News: अयोध्या दीपोत्सव 2025 की भव्य तैयारी, मंत्री जयवीर सिंह ने की समीक्षा बैठक
Ayodhya News : अयोध्या दीपोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक, भव्य आयोजन की रूपरेखा तय।
Ayodhya Deepotsav 2025
Ayodhya News: अयोध्या में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में आज दीपोत्सव 2025 के सफल आयोजन और तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया।बैठक में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, विधायक बीकापुर अमित कुमार सिंह, विधायक मिल्कीपुर चन्द्रभानु पासवान, प्रमुख सचिव पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ अमृत अभिजात, विशेष सचिव पर्यटन सुश्री इशा प्रिया, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडे, नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, अपर निदेशक सूचना अरविंद कुमार मिश्र सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री जयवीर सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि इस वर्ष दीपोत्सव में प्रज्ज्वलित दीपों की संख्या, ड्रोन शो में भाग लेने वाले ड्रोन की संख्या तथा पूज्य संतों द्वारा सामूहिक सरयू आरती के माध्यम से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विगत दीपोत्सव को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष का दीपोत्सव और अधिक भव्य एवं दिव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।
मंत्री जी ने निर्देश दिए कि दीपोत्सव की तैयारियों में वेंडर, लाइट, ड्रोन आदि की अनुमतियाँ समय से संबंधित विभागों को प्रदान कर दी जाएं। साथ ही, दीपोत्सव का सजीव प्रसारण (Live Telecast) जनपद के विभिन्न स्थलों पर एलईडी वैन, एलईडी डिस्प्ले बोर्ड और फिक्स्ड एलईडी के माध्यम से किया जाए। इस दौरान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का भी व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, मुख्य अतिथियों के स्वागत-सत्कार व आवास व्यवस्था, सरयू आरती स्थल पर सुरक्षा, यातायात, आमंत्रण पत्र/कार्ड, ग्रीन आतिशबाजी, अग्निशमन एवं सुरक्षा उपकरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएं और आकस्मिक चिकित्सा सुविधाओं की भी विस्तृत समीक्षा की गई।
मंत्री जी ने बताया कि इस वर्ष की शोभायात्रा में रामायण थीम पर आधारित 7 झांकियां पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा और सरकार की उपलब्धियों पर आधारित 14 झांकियां सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा निकाली जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुख्य आयोजन से एक दिन पूर्व शोभायात्रा और झांकियों का पूर्वाभ्यास उसी तरह से किया जाए जैसा मुख्य दिवस पर किया जाना है।दीपोत्सव में भाग लेने वाले वालंटियर्स निर्धारित ड्रेस कोड में समय पर अपने स्थल पर उपस्थित रहें, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!