×

Azamghar News: पूर्व मुख्यमंत्री बोले - “भाजपा की प्राथमिकता शराब की दुकानें हैं, न कि स्कूल”

Azamghar News: अखिलेश यादव का सियासी हमला: बीजेपी पर आरक्षण व धर्मनिरपेक्षता पर दोहरी नीति का आरोप, 2027 चुनाव के लिए पेश किया समाजवादी रोडमैप

Shravan Kumar
Published on: 3 July 2025 9:22 PM IST
Former chief minister says: “BJP’s priority is liquor shops, not schools”
X

 पूर्व मुख्यमंत्री बोले - “भाजपा की प्राथमिकता शराब की दुकानें हैं, न कि स्कूल” (Photo- Newstrack)

Azamghar News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजमगढ़ के अनवरगंज में अपने नये आवासीय भवन और पार्टी कार्यालय के उद्घाटन समारोह में भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने बीजेपी पर आरक्षण और धर्मनिरपेक्षता के मुद्दों पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने का काम कर रही है।

शिक्षा-संविधान पर हमला, शराब की दुकानें प्राथमिकता

अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं में विफल रही है। उन्होंने दावा किया कि सरकार उन बूथों को बंद करवा रही है, जहाँ भाजपा को वोट नहीं मिलते।

“हजारों स्कूल बंद हो रहे हैं, लेकिन शराब की दुकानें तेजी से खुल रही हैं — यही भाजपा की प्राथमिकता है।”

जल जीवन मिशन बना भ्रष्टाचार का प्रतीक

उन्होंने जल जीवन मिशन को भ्रष्टाचार की मिसाल बताते हुए कहा कि गांवों में बनाई गईं पानी की टंकियां बार-बार फट रही हैं, जो गुणवत्ता की अनदेखी और भ्रष्टाचार का संकेत है।

“हर महीने किसी न किसी जिले में टंकी फटने की खबर आ रही है — यह सरकार की नाकामी का जीता-जागता प्रमाण है।”

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बनाम गोरखपुर लिंक: समाजवादी मॉडल की तुलना

अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में बनाए गए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तुलना भाजपा के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से की।

“हमने 6-लेन की गुणवत्तापूर्ण सड़कें बनाईं, भाजपा की सरकार सिर्फ प्रचार करती है, काम नहीं।”

2027 के लिए समाजवादी रोडमैप: बिजली, शिक्षा और महिलाओं पर फोकस

अखिलेश ने आगामी 2027 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का रोडमैप पेश करते हुए कहा:

• हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली

• युवाओं को आईपैड

• महिलाओं को ₹3000 मासिक समाजवादी पेंशन

• गाजीपुर में मंडी निर्माण का वादा

• शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को मिलेगी प्राथमिकता

पीडीए गठबंधन को मज़बूती, कार्यकर्ताओं को चुनावी युद्ध का आह्वान

अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठबंधन को मज़बूत करेगी और गाजियाबाद से सोनभद्र तक हर सीट जीतने का लक्ष्य रखेगी।

“समाजवादी पार्टी ही प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जा सकती है — कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं।”

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story