TRENDING TAGS :
Azamgarh News: BSNL एम्पलाइज यूनियन संयुक्त बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर किया सांकेतिक प्रदर्शन
Azamgarh News: मांगो का जिक्र करते हुए बताया कि मजदूर विरोधी और कॉपोर्रेट समर्थक चार श्रम संहिताओं को रद्द किया जाए, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों और सरकारी सेवाओं के निजीकरण को रोका जाए।
BSNL Employees Union (photo: social media )
Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद मे बीएसएनएल एम्प्लॉइज यूनियन व नेशनल फेडरेशन आफ टेलीकॉम एम्प्लॉइज के संयुक्त बैनर तले विभिन्न मांगों को लेकर लंच के दौरान सी-डाट परिसर में सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। जिसमे बीएसएनएलईयू और एनएफटीई बीएसएनएल के जिला यूनियनों से आगामी 9 जुलाई 2025 की आम हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गयी।
इस दौरान बीएसएनएलईयू जिला सचिव आनन्द कुमार ने बताया कि बीएसएनएल की सेवाओ में सरकार इजाफा करें तो हम टेलीकाम की दुनिया में शीर्ष कंपनियों के बराबरी में खड़े हो जाएंगे, लेकिन सरकार की गलत नीतियो और इच्छाशक्ति की कमी के कारण पूर्ण संसाधनों के बावजूद हमें पीछे ढकेला जा रहा है, जो हमें कतई मंजूर नहीं है।
इसी को लेकर 9 जुलाई को हम लोग सरकार के विरोध में लामबंद होंगे और कर्मचारियों व मजदूर हितों के लिए संघर्ष करेंगें। उन्होंने मांगो का जिक्र करते हुए बताया कि मजदूर विरोधी और कॉपोर्रेट समर्थक चार श्रम संहिताओं को रद्द किया जाए, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों और सरकारी सेवाओं के निजीकरण को रोका जाए।
राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) को रद्द करने, विभिन्न योजनाओं और बहानों के तहत आउटसोर्स, निश्चित अवधि रोजगार, प्रशिक्षुओं, प्रशिक्षार्थियों आदि किसी भी रूप में काम का आकस्मिकीकरण नहीं किया जाए, अनुबंध श्रमिकों के लिए समान कार्य के लिए समान वेतन तुरंत लागू हो,असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, अनुबंध श्रमिकों और योजना श्रमिकों सहित सभी श्रमिकों के लिए 26 हजार रुपये प्रति माह का राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन दिया जाए।
ठहराव की समस्या का समाधान किया जाय
वेतन संशोधन तुरंत तय कर बिना देरी के ठहराव की समस्या का समाधान किया जाय। बीएसएनएल को कमजोर न करें तुरंत अच्छी गुणवत्ता वाली 4जी सेवा और समय पर 5जी लॉन्चिंग सुनिश्चित किया जाय, बीएसएनएल में दूसरा वीआरएस लागू न करें. गैर-कार्यकारी संवर्गों में सभी 8,906 रिक्त पदों पर भर्ती की जाय।
गैर-कार्यकारियों के लिए नई पदोन्नति नीति लागू की जाय। जनशक्ति के पुनर्गठन की समीक्षा कर गैर-कार्यकारियों के लिए एलआईसीईएस में पर्याप्त रिक्तियां सुनिश्चित किया जाय।
एनएफईटी हरिदरश राय ने बताया कि कार्यों की माइंडलेस आउटसोर्स बंद किया जाय एफटीटीएच सेवाओं में टीआईपी हटायी जाय, आकस्मिक ठेका श्रमिकों के शोषण को रोका जाय एवं न्यूनतम मजदूरी, ईपीएफ और ईएसआई सुनिश्चित किया जाय।
मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो सभी आंदोलन करने का बाध्य होंगे। इस अवसर पर प्रशांत कुमार यादव, सुनील कुमार सिंह, संतोष सिंह, कुसुम लता मौर्य, अजय राय, किस्मती देवी, छेदी शर्मा, नीलम पांडेय, सुनील चौहान, माता प्रसाद यादव, बालमुकुन्द यादव, राम चेत यादव, परमेश्वर, शाह नसीम अहमद, बाबू राम यादव, लालन यादव तौफिक आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge