Azamgarh News: सोते समय 8 वर्षीय बालक को सांप के डसने से हुई मौत, गांव में शोक की लहर

Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में 8 वर्षीय बालक चिंतन प्रजापति की सर्पदंश से मौत हो गई।

Shravan Kumar
Published on: 23 Aug 2025 8:31 PM IST
8-year-old boy dies of snake bite in the morning, wave of mourning in village
X

 सोते समय 8 वर्षीय बालक को सांप के डसने से हुई मौत, गांव में शोक की लहर (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: 23 अगस्त बरसात होने के कारण पानी सांप के बिलो में घुस जा रहे हैं, गर्मी और उमस के कारण जहरीले सांप और जहरीले जंतु आसपास के कच्चे और पक्के मकान में घुस जा रहे हैं। उनके काटने से जहर शरीर में फैलने से मृत्यु हो जा रही है।

सर्पदंश से मौत

इसी तरह जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के रूकुंदीपुर धौरहरा गांव में एक 8 वर्षीय चिंतन प्रजापति की सर्पदंश से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में परिवार के लोग सदमे में है। रमेश प्रजापति का पुत्र चिंतन रोज की तरह रात को खाना खाकर अपने कच्चे (करकट के) मकान में सोने गया था।

बताया जाता है कि रात करीब 2 बजे एक सांप करकट के रास्ते घर में घुस आया और बल्ली के सहारे रेंगते हुए चिंतन के ऊपर गिर गया। सोते समय चिंतन ने सांप को हाथ से फेंक दिया।

लेकिन तब तक सांप उसके गले को काट चुका था। पास में सो रही मां को जब इसकी जानकारी हुई, तो परिजनों ने तुरंत उसे अतरौलिया के सीमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

डॉक्टरों ने जांच के बाद सुबह 3 बजे चिंतन को मृत घोषित कर दिया। चिंतन के परिवार के पास पक्का मकान नहीं है, जिसके कारण इस तरह की घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है, और गांव में शोक की लहर है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!