TRENDING TAGS :
Azamgarh News: मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत 222 लाभार्थियों को 10 करोड़ 90 लाख रुपये वितरित
Azamgarh News: कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आजमगढ़ जनपद के कलेक्ट्रेट और तहसीलों में किया गया, जहां लाभार्थियों ने योजना से संबंधित लघु फिल्म देखी और मुख्यमंत्री की सराहना की।
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना (photo: social media )
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अंबेडकर नगर जनपद के जीआईसी में आयोजित एक कार्यक्रम में ₹1184 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की प्रक्रिया का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आजमगढ़ जनपद के कलेक्ट्रेट और तहसीलों में किया गया, जहां लाभार्थियों ने योजना से संबंधित लघु फिल्म देखी और मुख्यमंत्री की सराहना की।
योजना के तहत आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत आजमगढ़ जनपद में 222 लाभार्थियों को 10 करोड़ 90 लाख रुपये की धनराशि वितरित की गई। प्रत्येक लाभार्थी को दैवीय आपदा के कारण मृतक परिवार के आश्रित के रूप में 5 लाख रुपये का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया।
लालगंज तहसील में 18 लाभार्थियों को 90 लाख रुपये
लालगंज तहसील में नायब तहसीलदार मनोज कुमार गिरी ने बताया कि इस योजना के तहत 18 लाभार्थियों को 90 लाख रुपये की सहायता राशि वितरित की गई। प्रत्येक लाभार्थी को 5 लाख रुपये का प्रतीकात्मक चेक एसडीएम लालगंज भोपाल सिंह और तहसीलदार अंजू यादव ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। इस दौरान एसडीएम ने योजना की विस्तृत जानकारी दी।
लालगंज तहसील के लाभार्थियों में जयसिंहपुर की चंदा देवी, लखमीउबारपुर की विद्या देवी, कटघर लालगंज की बंदना देवी, चंदेवरा की कलावती, और इटली की माहुरा देवी सहित 15 अन्य लोग शामिल थे। लाभार्थियों को मिठाई और जलपान भी वितरित किया गया।
मुख्यमंत्री का संबोधन
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार किसानों और आमजन के कल्याण के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने विकास कार्यों को गति देने के साथ-साथ सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "अन्नदाता किसानों के हित और कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।"
प्रशासन की सराहना
लाभार्थियों ने शासन और प्रशासन की इस पहल की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम में राजस्व निरीक्षक हरिद्वार सिंह, लेखपाल, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह योजना किसानों और उनके परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा साबित हो रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge