TRENDING TAGS :
Azamgarh News: CM योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले समाजवादी पार्टी ने प्रेस वार्ता कर लगाया विकास कार्य ठप करने, भ्रष्टाचार और उपेक्षा का आरोप
Azamgarh News: सपा का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के समय आजमगढ़ को वाराणसी और गोरखपुर की तर्ज पर विकसित करने की बात कही थी, लेकिन साढ़े आठ साल की भाजपा सरकार में एक भी नया विकास कार्य शुरू नहीं हुआ है।
Azamgarh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 18 जून को आजमगढ़ दौरे से पहले समाजवादी पार्टी ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के समय आजमगढ़ को वाराणसी और गोरखपुर की तर्ज पर विकसित करने की बात कही थी, लेकिन साढ़े आठ साल की भाजपा सरकार में एक भी नया विकास कार्य शुरू नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में शुरू किए गए अधिकांश विकास कार्य अधूरे पड़े हैं, और उन्हें पूरा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा फंड तक जारी नहीं किया गया।
अधूरे पुल, ठप सड़कें और बिजली संकट पर सवाल
हवलदार यादव ने कहा कि सगड़ी तहसील स्थित घाघरा नदी पर हाजीपुर-आजमगढ़-गोला पुल का निर्माण कार्य अखिलेश सरकार में शुरू हो गया था, लेकिन अब तक वह अधूरा है। इसी तरह पीजीआई चक्रपानपुर जाने वाली सड़क और मेहनाजपुर-चिरैयाकोट सड़क को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उन्होंने बताया कि कप्तानगंज-अहिरौला, सिकंदरपुर-नरियांव, महाराजगंज-बिलरियागंज-जीयनपुर, भदुली-निजामाबाद-पवई-कलान जैसी सड़कों का निर्माण नहीं हुआ। आजमगढ़ से दोहरीघाट फोरलेन सड़क का कार्य भी पूरी तरह उपेक्षित है।
बिजली, नहर, मनरेगा और एक्सप्रेसवे में भ्रष्टाचार के आरोप
सपा नेताओं ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में दिनभर में केवल 6-7 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है, वह भी बार-बार कट रही है। नहरों में पानी नहीं आ रहा, जिससे किसान धान की बुवाई नहीं कर पा रहे। तहसीलों और थानों में भ्रष्टाचार चरम पर है, और प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास और मनरेगा जैसी योजनाओं में भारी लूट हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जिन एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने आ रहे हैं, उनमें भी घोर भ्रष्टाचार हुआ है। चकिया सुलीमापुर से गोरखपुर एक्सप्रेसवे की लागत लगभग ₹7283 करोड़ बताई गई है, जबकि इसकी लंबाई केवल 91.5 किलोमीटर है।
जनप्रतिनिधियों को नजरअंदाज करने का आरोप
विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय को चाहिए था कि जिले के जनप्रतिनिधियों से राय-मशविरा करके कार्यक्रम तय किया जाता, लेकिन योगी सरकार लोकतंत्र और संविधान की मर्यादाओं को खत्म कर मनमाना शासन चला रही है। उन्होंने जिले की बदहाल सड़कों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। विधायक बेचई सरोज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है, दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों पर अत्याचार बढ़े हैं, और अपराधी बेलगाम हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों की अनदेखी का भी जिक्र किया। प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री डॉ. रामदुलार राजभर, अजीत कुमार राव, विवेक सिंह, जीएस प्रियदर्शी समेत कई सपा नेता उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge