Azamgarh News: आजमगढ़ तहसील में भ्रष्टाचार पर अंकुश न लगा तो होगा धरना प्रदर्शन

Azamgarh News: निजामाबाद तहसील में लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों पर घूसखोरी के आरोप, अखिल भारतीय समरसता विचार मंच ने SDM को सौंपा ज्ञापन, जल्द कार्रवाई की चेतावनी।

Shravan Kumar
Published on: 14 Oct 2025 6:54 PM IST
Sit-in protest if corruption is not curbed in Azamgarh tehsil
X

आजमगढ़ तहसील में भ्रष्टाचार पर अंकुश न लगा तो होगा धरना प्रदर्शन (Photo- Newstrack)

Azamgarh News: आजमगढ़। निजामाबाद तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अखिल भारतीय समरसता विचार मंच ने कड़ा रुख अपनाया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद नेता ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ सोमवार को एसडीएम निजामाबाद सुनील कुमार धनवंता को ज्ञापन सौंपकर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

ज्ञापन में कहा गया कि तहसील क्षेत्र में तैनात लेखपाल और राजस्व निरीक्षक आम नागरिकों से विभिन्न राजस्व कार्यों जैसे धारा 24, वरासत, खसरा, खतौनी और प्रमाण पत्रों में अनावश्यक रूप से धन की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मामूली काम के लिए भी रिश्वत की मांग की जा रही है, जिससे आम जनता परेशान है और भ्रष्टाचार चरम पर है।

आज़ाद नेता ने कहा कि प्रशासन ने यदि जल्द इस पर कार्रवाई नहीं की, तो समरसता विचार मंच के बैनर तले तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता अब भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतरने को मजबूर होगी।

इस पर एसडीएम सुनील कुमार धनवंता ने कहा कि किसी भी कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने पर साक्ष्य सहित आवेदन दें। ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराएं, जांच के बाद दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!