TRENDING TAGS :
Aligarh News: ख़ैर बस स्टापेज निर्माण में भ्रष्टाचार और राजस्व अभिलेखों में हेरफेर का आरोप, संयुक्त मोर्चा ने दिया ज्ञापन
Aligarh News: आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयोजक विवेक वशिष्ठ ने सोमवार को अपर मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए छह सूत्रीय मांगें रखीं।
ख़ैर बस स्टापेज निर्माण में भ्रष्टाचार और राजस्व अभिलेखों में हेरफेर का आरोप (photo: social media )
Aligarh News: ख़ैर-पलवल रोड पर निर्माणाधीन बस स्टापेज में हो रही अनियमितताओं और सरकारी भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे को लेकर संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा ने मोर्चा खोल दिया है। आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयोजक विवेक वशिष्ठ ने सोमवार को अपर मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए छह सूत्रीय मांगें रखीं।
मोर्चा का आरोप है कि राजस्व अभिलेखों में जानबूझकर फेरबदल कर भू-माफियाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है और शिकायतों के बावजूद प्रशासन मौन है। इससे पहले तहसील दिवस के दौरान 19 जुलाई को खुद मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई थी, लेकिन कार्रवाई आज तक नहीं हुई।
बस अड्डे के निर्माण की गुणवत्ता और भूमि कब्जे के मामलों की जांच
संस्थापक जितेंद्र शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर बस अड्डे के निर्माण की गुणवत्ता और भूमि कब्जे के मामलों की जांच शुरू नहीं हुई, तो मोर्चा बड़ा आंदोलन छेड़ेगा। ज्ञापन सौंपते समय कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान शाह, मंडल अध्यक्ष मोहम्मद शारिक खान, संगठन मंत्री मुमताज़ रुस्तम और मनोज शर्मा शामिल थे।
यह मामला अब प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। क्या भू-माफियाओं पर नकेल कसी जाएगी, या फिर आंदोलन की आग और भड़केगी — यह देखना शेष है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!