Azamgarh News: नदी में नहाते समय पानी में डूबने से दो लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Azamgarh News: फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में रविवार को स्नान के दौरान एक मासूम छात्र की नदी में डूबकर मौत हो गई।

Shravan Kumar
Published on: 25 Aug 2025 2:15 PM IST
Azamgarh News
X

Azamgarh News

Azamgarh News: जनपद के अलग-अलग क्षेत्रो में नदी में नहाते समय पानी में डूबने से दो बालकों की मौत हो गई। खबर पाकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर गांव में रविवार को स्नान के दौरान एक मासूम छात्र की नदी में डूबकर मौत हो गई। मृतक दोस्तों के साथ कुंवर नदी में नहाने गया छात्र गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

मिली जानकारी के अनुसार, सैदपुर गांव निवासी अमन (11 वर्ष) पुत्र कौशर अपने दोस्तों के साथ करीब एक किलोमीटर दूर कुंवर नदी पर स्नान करने गया था। इसी दौरान अमन अचानक गहरे पानी में डूब गया। उसके साथ मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाते हुए गांव जाकर लोगों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर नदी में बच्चे की तलाश शुरू की और तुरंत पुलिस को भी सूचना दी। लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद मासूम का शव नदी से बरामद किया गया ।अमन की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम छा गया। मृतक कक्षा 3 का छात्र बताया जा रहा है।

नहाने गए चार लोगों में से तीन सुरक्षित निकाले गए

जिले के शहर कोतवाली के अंतर्गत वीर एकलव्य घाट पर रविवार को दिन में दो बजे एक साथ तमसा नदी में नहा रहे एक ही गांव के 4 साथी डूबने लगे। युवक जब डूबने लगे तो लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। वहीं डूब रहे युवकों ने नदी किनारे तैर रहे मछली की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले फोम को पकड़ने का प्रयास किया।

इसी दौरान घटना देख कर शोर सुनकर आसपास मौजूद मल्लाह नदी में कूद गए। फोम पकड़ कर बचने का प्रयास कर रहे तीन युवकों को आनन फानन में जिंदा खींच कर वापस लाए। इसी गड़बड़ी में एक युवक जो डूब रहा था उसको नहीं देख पाए। लापता युवक की काफी तलाश की गई। करीब दो घंटे बाद युवक की लाश थोड़ी दूर पर ही नदी में बरामद हो गई। चारों युवक सिधारी थाना क्षेत्र के डुगडुगवां से साथ में नहाने आए थे। मृतक युवक की शिनाख्त 20 वर्षीय ताबिश के रूप में हुई। घर पर कोहराम मच गया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!