UP News: आजमगढ़ में बिक रहा 'मौत का सामान', त्योहारों पर पूरे यूपी में बढ़ा खतरा

UP News: आजमगढ़ में त्योहारों के समय नकली और एक्सपायरी चिप्स-कुरकुरे तेजी से बेचे जा रहे हैं। जिसके कारण बच्चों को स्वास्थ्य की समस्याएं हो रही हैं।

Akriti Pandey
Published on: 24 Sept 2025 12:54 PM IST (Updated on: 24 Sept 2025 1:27 PM IST)
Azamgarh news
X

UP news

Azamgarh news: एक समय था जब गाँवों का माहौल और खान-पान स्वास्थ्यवर्धक माना जाता था। लोग गांव के खाने की मिसाल देते थे कि इसमें हानिकारक रसायनों का इस्तेमाल नहीं होता। लेकिन उपभोक्तावाद की अंधी दौड़ ने यहाँ की स्थिति भी बदल दी। अब गांवों में भी पैकेटबंद स्नैक्स और चिप्स बिक रहे हैं। और सबसे बुरी बात यह है कि इनमें से ज़्यादातर घटिया क्वॉलिटी के होते हैं और कई बार इनकी एक्सपायरी डेट भी निकल चुकी होती है।

गांवों मे बिक रहे एक्सपायर्ड प्रोडक्ट

दिवाली और दशहरा नजदीक आते ही मिलावटखोरों ने आज़मगढ़ के गांवों की स्थानीय दुकानों में अपना सामान भरना शुरू कर दिया है। ये सामान या तो ब्रांडेड कंपनियों के एक्सपायर्ड प्रोडक्ट होते हैं या फिर सस्ते और घटिया नकली स्नैक्स। गाँव के छोटे बच्चों को इसकी परवाह नहीं होती और वे इन्हें खाने लगते हैं। इसके सेवन से न सिर्फ़ वे बीमार पड़ते हैं बल्कि लंबे समय तक इस्तेमाल करने से डायबिटीज और हाई बीपी जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।

फूड पॉइजनिंग के मामले आए सामने

आजमगढ़ जैसे कई जिलों में त्योहारों के समय दुकानों पर ब्रांडेड और स्थानीय स्तर पर बने रेडीमेड चिप्स और कुरकुरे खुलेआम बिक रहे हैं। नियमित खाद्य पदार्थों की जांच न होने की वजह से समस्या और गंभीर हो रही है। ग्रामीण बच्चों में पैकेज्ड फूड्स की बढ़ती लोकप्रियता के कारण फ़ूड पॉइजनिंग और स्वास्थ्य समस्याओं के कई मामले सामने आए हैं। लोग सोशल मीडिया पर भी इन स्नैक्स की शिकायत कर रहे हैं और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

अब ऑनलाइन दर्ज करते हैं शिकायत

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सुविधा दी है, जहां उपभोक्ता वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से घटिया खाद्य पदार्थों की शिकायत कर सकते हैं। सरकार ने मिलावटी और एक्सपायर्ड उत्पादों से संबंधित शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने, गुणवत्तापूर्ण भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने और उचित जांच एवं कार्रवाई की सख़्त जरूरत है। बच्चों को पैकेज्ड स्नैक्स की लत से बचाना बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि ये उनके स्वास्थ्य और विकास पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Akriti Pandey

Akriti Pandey

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!