×

Shamli News: खबर का असर: गरीबों के राशन में पानी मिलाने के मामले में जांच के लिए पहुंची खाद्य विभाग की टीम

Shamli News: शामली में गरीबों के राशन में पानी मिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य विभाग की टीम जांच को पहुंची और ढाबे से CCTV फुटेज कब्जे में लिए।

Pankaj Prajapati
Published on: 13 July 2025 3:54 PM IST
Food department team arrives for inspection in case of adding water to rations of the poor
X

 खबर का असर: गरीबों के राशन में पानी मिलाने के मामले में जांच के लिए पहुंची खाद्य विभाग की टीम (Photo- Newstrack)

Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में मेरठ-करनाल हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर गरीबों के सरकारी राशन में पानी मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि राशन माफिया ट्रकों से चावल और अनाज निकाल कर उसमें पानी मिला रहे थे।

कहाँ से जुड़ा है मामला

यह पूरा मामला शामली और हरियाणा के करनाल बॉर्डर से जुड़ा हुआ है। अहमदगढ़ चौकी के पास एक ढाबे पर यह अवैध गतिविधि हो रही थी जहां एक दर्जन से अधिक ट्रक खड़े थे, जिनमें सरकारी राशन लदा हुआ था।

क्या हुई कार्रवाई

वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। आज खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और ढाबे व आसपास के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए। साथ ही जिन ट्रकों पर ट्रांसपोर्ट कंपनी के नाम लिखे थे, उनकी भी जांच की जा रही है।

अधिकारी ने क्या कहा

प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि "वायरल वीडियो की जांच के लिए हम पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। यह पूरा मामला ऊन के निकट स्थित चौधरी ढाबा का है। हमने मौके से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं और जांच जारी है। विस्तृत जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story