Azamgarh News: सड़क हादसे में महिला की मौत, चालक सहित आठ लोग हुए घायल

Azamgarh News: बस ने सड़क किनारे चल रहे राहगीरों को टक्कर मारते हुए एक दुकान में जा घुसी। इस हादसे में 49 वर्षीय शशिकला पत्नी महेंद्र हाफिजपुर की मौके पर ही मौत हो गई।

Shravan Kumar
Published on: 9 May 2025 10:43 PM IST
Woman Died eight injured including driver road Accident news in hindi
X

सड़क हादसे में महिला की मौत, चालक सहित आठ लोग हुए घायल (Photo- Social Media)

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर के निकट शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में बस चालक सहित आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोहरीघाट से आजमगढ़ की ओर आ रही एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर बेकाबू हो गई। बस ने सड़क किनारे चल रहे राहगीरों को टक्कर मारते हुए एक दुकान में जा घुसी। इस हादसे में 49 वर्षीय शशिकला पत्नी महेंद्र हाफिजपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार और सड़क पर मौजूद सात अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि बेकाबू बस ने राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और सड़क सुरक्षा की मांग की गई।

सड़कों पर वाहन का आवागमन बहुत तेजी से हो रहा है। जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं, इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन का कोई ध्यान आकृष्ट नहीं हो रहा है। दुर्घटना बाहुल क्षेत्र में ब्रेकर भी नहीं लगाया जा रहा है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story