Baghpat News: बागपत में बड़ी साइबर ठगी का खुलासा: मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को सेना का अफसर बताकर करता था शादी का झांसा, आरोपी गिरफ्तार

Baghpat News: साइबर क्राइम टीम ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो मैट्रिमोनियल साइट्स पर खुद को सेना का वरिष्ठ अधिकारी बताकर महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगी करता था।

Paras Jain
Published on: 15 Aug 2025 5:26 PM IST
Baghpat News: बागपत में बड़ी साइबर ठगी का खुलासा: मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को सेना का अफसर बताकर करता था शादी का झांसा, आरोपी गिरफ्तार
X

Baghpat cyber fraud

Baghpat News: बागपत पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो मैट्रिमोनियल साइट्स पर खुद को सेना का वरिष्ठ अधिकारी बताकर महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगी करता था। आरोपी खुद को कभी मेजर, कभी कर्नल और कभी लेफ्टिनेंट कर्नल बताकर युवतियों का विश्वास जीतता था और फिर लाखों रुपये की ठगी कर लेता था।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और यहां तक कि गृह मंत्रालय का नकली पहचान पत्र भी बना रखा था। आरोपी की पहचान कुलदीप उर्फ नवीन सिंह, निवासी बुलंदशहर, के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार, अब तक वह करीब 20 महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठग चुका है, जिनमें से एक पीड़िता से उसने ₹2.73 लाख की ठगी की थी।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से निम्नलिखित सामान बरामद किया:

2 मोबाइल फोन

3 सिम कार्ड

2 आधार कार्ड

2 पैन कार्ड

2 ड्राइविंग लाइसेंस

2 डेबिट कार्ड

1 क्रेडिट कार्ड

गृह मंत्रालय का फर्जी आईडी कार्ड

₹1610 नकद

जानकारी के अनुसार, आरोपी पहले नोएडा में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। नौकरी छूटने के बाद आर्थिक तंगी में उसने अपराध का रास्ता अपनाया।लड़कियों को प्रभावित करने के लिए वह इंटरनेट से सेना की वर्दी में अफसरों की तस्वीरें डाउनलोड कर अपने प्रोफाइल पर लगाता था, जिससे वह सेना में कार्यरत अधिकारी प्रतीत होता।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि उसने अब तक कितनी महिलाओं को अपना शिकार बनाया है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!