Baghpat News: गांगनौली छोड़ गए मौलवी इब्राहिम, योगी सरकार व पुलिस का जताया धन्यवाद

Baghpat News: तिहरे हत्याकांड के बाद मौलवी इब्राहिम ने कहा—“अब यहां रहकर क्या करूंगा”; पत्नी-बेटियों की मौत से व्यथित होकर लौटे पैतृक गांव, योगी सरकार की सराहना की।

Paras Jain
Published on: 13 Oct 2025 9:16 PM IST
X

Baghpat News: बागपत के गांगनौली गांव में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद अब मौलवी इब्राहिम (मुफ़्ती) ने गांव छोड़ दिया है। उन्होंने कहा, “जब मेरा इस गांव में कुछ भी नहीं बचा, तो अब यहां रहकर क्या करूंगा। बच्चे तो मेरे पास कुरान पढ़ते थे, कुरान-ए-करीम याद कर रहे थे, मैंने मेहनत की, मगर शायद उन्हें संस्कार नहीं मिले। घरों में शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी हैं, वरना बच्चे अपराध की राह पकड़ लेते हैं।

इब्राहिम ने समाज से अपील की कि माता-पिता अपने बच्चों को सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि सही परवरिश और संस्कार भी दें, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों। उन्होंने कहा कि घर का माहौल ही बच्चों का चरित्र बनाता है। जब घरों में तालीम और निगरानी खत्म हो जाती है, तो बच्चे भटक जाते हैं।


गौरतलब है कि गांगनौली की बड़ी मस्जिद में तीन दिन पहले हुई तिहरी हत्या में मौलवी की पत्नी इसराना (30), बेटी सोफिया (5) और सुमैया (2) की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मात्र छह घंटे में हत्याकांड का खुलासा करते हुए मौलवी से पढ़ने वाले दो नाबालिग छात्रों (14 और 16 वर्ष) को गिरफ्तार किया था। दोनों ने मौलवी की डांट से नाराज होकर यह वारदात कबूल की। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हथौड़ा और छुरी बरामद किए।

मौलवी इब्राहिम ने इस त्वरित कार्रवाई पर योगी सरकार और बागपत पुलिस प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा, बिना किसी सिफारिश और दबाव के पुलिस ने सच्चाई सामने रखी। मैं प्रशासन का आभारी हूं कि उन्होंने मेरी पत्नी और बेटियों के कातिलों को जल्द पकड़ लिया। इस दुखद घटना के बाद मौलवी इब्राहिम ने गांगनौली गांव छोड़कर अपने पैतृक स्थान मुजफ्फरनगर के सुन्ना गांव लौटने का फैसला किया है।


अपना सारा सामान टैम्पू में भरकर मौलाना इब्राहिम ने जाते समय सभी ग्रामीणों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि उनका अब यहां कुछ नहीं रहा, सबकुछ खत्म हो गया। रोते हुए मौलाना गांगनोली गांव से चले गए तो वहां मौजूद महिलाएं व अन्य ग्रामीण काफी मायूस दिखाई दिए।

वहीं, बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान सोमवार को गांव पहुंचे और पीड़ित मौलवी से मुलाकात की। उन्होंने कहा, यह अत्यंत दर्दनाक घटना है, पर पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर सटीक कार्रवाई की है। योगी सरकार में कानून व्यवस्था सुदृढ़ है, तभी यह मामला इतनी तेजी से वर्कआउट हुआ।

गांगनौली की यह घटना न सिर्फ एक परिवार का दुख है, बल्कि पूरे समाज के लिए संदेश है — शिक्षा के साथ संस्कार देना ही सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, ताकि कोई बच्चा गलत राह न चुने।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!