Baghpat News: कांवड़ यात्रा पर बागपत पुलिस की सख्त निगरानी, एडीजी मेरठ जॉन भानु भास्कर ने भी किया बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत में स्थित ऐतिहासिक पुरामहादेव मंदिर में लाखों श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं।

Paras Jain
Report Paras Jain
Published on: 21 July 2025 8:05 PM IST
Baghpat News: कांवड़ यात्रा पर बागपत पुलिस की सख्त निगरानी, एडीजी मेरठ जॉन भानु भास्कर ने भी किया बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक
X

Baghpat News

Baghpat News: श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर देशभर के शिवभक्तों में खासा उत्साह है। उत्तर प्रदेश के बागपत में स्थित ऐतिहासिक पुरामहादेव मंदिर में लाखों श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। आज खुद मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर और बागपत एसपी सूरज कुमार राय ने मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

बागपत के थाना बालैनी क्षेत्र में स्थित प्राचीन पुरा महादेव मंदिर — जिसे परशुरामेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है — इस समय शिवभक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। हरिद्वार से कांवड़ में पवित्र गंगा जल लाकर भक्त भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं ।एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर और एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया और पूरे मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया।

मंदिर में बने कंट्रोल रूम का भी दौरा किया गया, जहां से CCTV कैमरों के माध्यम से 24x7 मॉनिटरिंग की जा रही है।एसपी सूरज राय ने बताया कि जनपद को तीन सुपर जोन, आठ सब-जोन और 32 सेक्टर में बांटा गया है। 66 कांवड़ मोबाइल यूनिट्स सक्रिय हैं। सुरक्षा के लिहाज से 500 से अधिक पुलिसकर्मी, पीएसी की 7.5 कंपनियां, एक रैपिड एक्शन फोर्स और एक फ्लड कंपनी तैनात की गई हैं। साथ ही 500 पुलिसकर्मी कांवड़िए के भेष में भी निगरानी करेंगे।

मंदिर परिसर के भीतर और आसपास के इलाके में वॉच टावर, पिकेट और 55 ड्रोन कैमरों से नज़र रखी जा रही है। मंदिर के बाहर मेला कोतवाली भी स्थापित की गई है। सोशल मीडिया व ट्विटर हैंडल्स पर भी नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की अफवाह फैलने से रोका जा सके।गर्भगृह में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। भगवा वस्त्रों में तैनात विशेष पुलिस कर्मी कांवड़ियों की सुरक्षा में जुटे हैं।

मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की साझा कोशिश है कि श्रद्धालु बिना किसी डर के, पूरी श्रद्धा से बाबा का दर्शन कर सकें।श्रद्धा और सुरक्षा का अनूठा संगम बन चुका है पुरा महादेव मंदिर। जहां भक्तों की आस्था और प्रशासन की तैयारी मिलकर इस पावन अवसर को एक यादगार अनुभव बना रहे हैं। बागपत पुलिस की सख्ती और व्यवस्थाएं यह सुनिश्चित कर रही हैं कि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न हो।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!