×

Baghpat News: चलती पैसेंजर ट्रेन में युवक की निर्मम पिटाई, इलाज के दौरान तोड़ा दम, लाइव वीडियो वायरल

Baghpat News: बागपत के खेकड़ा इलाके से सामने आई है... जहां एक चलती ट्रेन में सीट के मामूली विवाद ने एक ज़िंदगी छीन ली। LIVE मारपीट के इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं

Paras Jain
Report Paras Jain
Published on: 21 Jun 2025 2:50 PM IST
X

Baghpat News: दिल दहला देने वाली घटना बागपत के खेकड़ा इलाके से सामने आई है... जहां एक चलती ट्रेन में सीट के मामूली विवाद ने एक ज़िंदगी छीन ली। LIVE मारपीट के इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे कुछ युवक एक शख्स को बेरहमी से पीट रहे हैं... और आसपास कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। लोग मोबाइल में पूरी घटना रिकॉर्ड करते रहे और तमाशबीन बनकर घटना देखते रहे । वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है ।

ये तस्वीरें शुक्रवार रात दिल्ली से सहारनपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन की हैं... जहां सीट को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने खौफनाक रूप ले लिया। मारपीट में बुरी तरह घायल हुआ युवक खेकड़ा कस्बे के मोहल्ला अहिरान का रहने वाला दीपक यादव (39वर्षीय) था, जो रोज़ाना दिल्ली से अपने घर आता-जाता था। बताया गया है कि दीपक दिल्ली के भगीरथ पैलेस में एक दुकान पर नौकरी किया करता था । घटना उस वक़्त हुई जब ट्रेन दिल्ली से चली ही थी, और कुछ यात्रियों ने दीपक से जबरन सीट खाली करने को कहा। विरोध करने पर पहले बहस, फिर धक्का-मुक्की और आखिरकार बर्बर पिटाई शुरू हो गई। ट्रेन खेकड़ा स्टेशन पहुंचते ही हमलावर मौके से कूदकर फरार हो गए, जबकि गंभीर रूप से घायल दीपक को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

"हमें फोन पर बताया गया कि दीपक को कुछ लोगों ने ट्रेन में बुरी तरह पीटा है... हम दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी..." --- परिजनपरिजनों का आरोप है कि यह हमला पहले से रची गई साजिश का हिस्सा हो सकता है, क्योंकि कुछ दिन पहले दीपक के दोस्तों से भी इसी ट्रेन में झगड़ा हो चुका था। उन्होंने बताया कि करीब दस दिन पहले भी इसी रूट की ट्रेन में मारपीट हुई थी... फिलहाल जीआरपी बड़ौत राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। कई यात्रियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story