TRENDING TAGS :
हत्या या नरबलि? शवों के पास मिला सिंदूर और अक्षत, बहराइच में छह मौतों की गुत्थी उलझी
Bahraich Six Deaths Case: निंदुरपुरवा टेपरहा गांव में दो किशोरों की हत्या कर किसान ने परिवार के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। गांव में छह लोगों की मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है।
Bahraich Six Deaths Case
Bahraich Six Deaths Case: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में बुधवार को नवरात्रि के आखिरी दिन ऐसी घटना घटित हुई। जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया। जनपद के निंदुरपुरवा टेपरहा गांव में दो किशोरों की हत्या कर किसान ने परिवार के साथ खुद को आग के हवाले कर दिया। गांव में छह लोगों की मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। लेकिन बहराइच की इस घटना के बाद मिली चीजों ने पुलिस को उलझा कर रख दिया है।
फॉरेंसिक टीम भी घटना की कड़ियों को जोड़ की कोशिश कर रही है लेकिन हत्या का उद्देश्य स्पष्ट न हो पाने की वजह से गुत्थी उलझती जा रही है। पुलिस को न तो हत्या का उद्देश्य मुनासिब लग रहा है और न ही परिवार के साथ आरोपी की आत्महत्या की कहानी ही समझ में आ रही है। ऐेसे में यह पूरा मामला हत्या, आत्महत्या के साथ नरबलि के इर्द-गिर्द घूम रहा है। वहीं गांव वाले सूरज और सनी के शव के पास मिले सिंदूर और खून से सने हुए अक्षत को देख यह आशंका जता रहे है कि किसान ने नरबलि दी। लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
काम करने से मना कर पर शुरू हुई कहासुनी
सनी और सूरज के साथ किसान विजय मौर्य के घर काम करने आए किशन यादव ने बताया कि बुधवार सुबह विजय ने जब खेत पर काम करने के लिए सूरज और सनी को बुलाया तो उन्होंने मना कर दिया। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। विजय ने किशन ने को लकड़ी काटने बाहर भेज दिया। जब वह काम कर घर लौटा तो देखा कि बाहर भीड़ लगी हुई है। सूरज और सनी के खून से लथपथ शव आंगन में पड़े हुए थे।
घर के अंदर टांड़ पर मिलीं परिवार की लाशें
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक आरएन सिंह ने बताया कि किसान विजय मौर्य ने खुद को परिवार के साथ कमरे में बंद कर आग लगाई थी। आग की लपटों के बढ़ने पर परिवार के सदस्य कमरे में बने टांड़ पर चढ़ गए थे। पुलिस ने ऊपर से ही विजय मौर्य (45), पत्नी धीरज कुमारी (30), पुत्री प्रियांशी (8) और रियांशी (6) की लाशों को उतारा था।
ग्रामीणों का कहना है कि विजय उग्र स्वभाव का था। वहीं किसान ने जिस सूरज को कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला। वह अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। बेटे की हत्या की खबर मिलने के बाद परिजनों के आंसू नहीं रूक रहे हैं। घटना के बाद रामगांव पुलिस विजय के भाई मनोज और अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि एक साल पहले सड़क हादसे में विजय के इकलौते बेटे की मौत हो गयी थी। जिसके बाद से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह पत्नी व बच्चियों से भी मारपीट करता था।
शव के पास मिले सिंदूर और अक्षत ने उलझाया मामला
बहराइच में बुधवार को दो किशोरों सूरज और सनी की हत्या और फिर किसान के परिवार के साथ आग के हवाले कर देने की घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं दोनों किशोरों के शव के पास सिंदूर और खून से सने हुए अक्षत दिखायी देने के बाद ग्रामीणों में नरबलि का संदेह है। वहीं पुलिस भी मामले की जांच में इस एंगल से उलझी हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!